- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मानदेय बढ़ाने को लेकर...
मानदेय बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वान
सतना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के जनभागीदारी समिति के अतिथि विद्वान लगातार तीसरे दिन काम बंद हड़ताल पर हैं। प्राचार्य द्वारा दिए गए लिखित मानदेय वृद्धि के आश्वासन के बाद भी मानदेय न बढ़ाये जाने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।
अतिथि विद्वान पहले प्राचार्य के सामने धरने पर बैठे थे लेकिन अब वह महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर अपनी मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि डा. नीरजा खरे प्राचार्य द्वारा इंदिरा महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों की मानदेय वृद्धि की फाइल को कलेक्टर के पास प्रेषित किया था.
धावक के घर की महज शोभा बढ़ा रहे है मैडल, खाली है घर के राशन डिब्बे
किंतु अग्रणी महाविद्यालय की अतिथि विद्वानों वाली फाइन बनने के बाद भी प्राचार्य द्वारा कलेक्टर जिला सतना के पास नहीं भेजी जा रही है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया को जब तक आगे नहीं बढ़ाया जायेगा तब तक अतिथि विद्वान काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे।
- रामलला शुक्ला निलम्बित, HRD ने TRS COLLEGE के प्रभारी प्राचार्य रहते हुए 14.09 करोड़ की वित्तीय अनियमितता मामले में माना दोषी
- शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे शाहरूख खान, उड़ी थी शादी की अफवाहें, फिर पत्नी ने जो किया जानिए
- TRS College के पूर्व प्राचार्य रामलला शुक्ल समेत 3 के खिलाफ EOW में FIR दर्ज | Rewa News
- मध्यप्रदेश: घर बैठे काम करने की आजादी हुई खत्म, नियमित रूप से अब कर्मचारियो को आना पड़ेगा कार्यालय
- पुरानी मित्रता में दरार पड़ने पर होटल पर बैठे युवक पर दर्जन भर युवको ने किया हमला : REWA NEWS