मध्यप्रदेश

Ishwar Pandey को कप्तानी से हटाया, Mohnish Mishra को कमान, T-20 के लिए आज इंदौर रवाना होगी रीवा की क्रिकेट टीम

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:09 PM IST
Ishwar Pandey को कप्तानी से हटाया, Mohnish Mishra को कमान, T-20 के लिए आज इंदौर रवाना होगी रीवा की क्रिकेट टीम
x
रीवा। इंटरनेशनल खिलाड़ी ईश्वर पांडेय (Ishwar Pandey) पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला सीनियर T-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। Ishwar के नेतृत्व

रीवा। इंटरनेशनल खिलाड़ी ईश्वर पांडेय (Ishwar Pandey) पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिला सीनियर T-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। Ishwar के नेतृत्व में टीम ने तो शानदार प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में चैपियन भी रही, लेकिन संभाग स्तर पर टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान बदल दिया गया है।

मंगलवार को संभाग स्तरीय सीनियर T-20 टीम की घोषणा चयनकर्ताओं द्वारा की गई, जिसमें ईश्वर पांडेय (Ishwar Pandey) की जगह टीम की कमान मोहनीश मिश्रा (Mohnish Mishra) को सौंपी गई है।

करोड़ों रुपए कीमती गांजा लोड ट्रक पुलिस ने पकड़ा, रीवा व सतना के लिए आ रही थी खेप..

यह टीम मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व.जेएन भाया अंतरसंभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी। सीनियर खिलाडिय़ों की क्रिकेट टीम की घोषणा संभागीय चयनकर्ताओं वासुदेव सिंह, प्रदीप शुला, अजय सिंह द्वारा की गई।

Ishwar Pandey को कप्तानी से हटाया, Mohnish Mishra को कमान, T-20 के लिए आज इंदौर रवाना होगी रीवा की क्रिकेट टीम

चयनकर्ताओं द्वारा जानकारी दी गई कि टीम का चयन करने के का आधार अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता एवं उसके बाद आयोजित 3 अभ्यास मैचों मे खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया है। जबकि एक दो खिलाडिय़ों को उनके पिछले सत्र के प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी गई है।

Mohnish Mishra होंगे कप्तान, Ishwar Pandey उपकप्तान

टीम के कप्तान की जिमेदारी संभाग के वरिष्ठतम एवं आईपीएल खिलाड़ी मोहनीश मिश्रा को दी गई है, जबकि रीवा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय उपकप्तान होंगे।

Ishwar Pandey को कप्तानी से हटाया, Mohnish Mishra को कमान, T-20 के लिए आज इंदौर रवाना होगी रीवा की क्रिकेट टीम

चूंकि कोरोना के कारण राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं अभी आयोजित नहीं हो रही है, इसलिये संभाग के सभी प्रमुख खिलाड़ी जैसे जफर अली, कुलदीप सेन, गौरव पटेल, ओंकारनाथ सिंह आदि इस बार टीम के साथ होंगे।

विदित हो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व. जेएन भाया अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 20 नवंबर से इंदौर मे खेली जायगी। इस प्रतियोगिता में रीवा की टीम ग्रुप ए मे शामिल है, जिसमे रीवा के अलावा इंदौर, ग्वालियर एवं सागर जैसी मजबूत टीमें भी हैं।

मध्यप्रदेश में एक नए कैबिनेट का होगा गठन, CM Shivraj ने Tweet कर दी जानकारी

रीवा का पहला मैच 20 नवंबर को इंदौर के होल्कर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ग्वालियर की टीम के विरूद्ध होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रीवा की टीम आज रीवा-भोपाल स्पेशल ट्रेन से इंदौर के लिये रवाना होगी।

टीम में ये शामिल

मोहनीश मिश्रा (कप्तान), ईश्वर पाण्डेय (उपकप्तान), जफर अली, कुलदीप सेन, अभिषेक पाठक, अमित शर्मा, रितेश चतुरविदानी, ओंकारनाथ सिंह, हितेश शुला, मेहुल सिंह, गौरव पटेल, आकर्ष सिंह, अनिल विश्वकर्मा, शुभम शर्मा, रितेश चतुर्वेदानी, अभिनव मिश्रा, वेदांत मिश्रा एवं सुमित सिंह, जबकि प्रदीप शुक्ला कोच एवं अजय सिंह मैनेजर होंगे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story