भोपाल

सोनिया गांधी से कमलनाथ ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:08 PM IST
सोनिया गांधी से कमलनाथ ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा
x
सोनिया गांधी से कमलनाथ ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 19 सीटों पर हार के लिए

सोनिया गांधी से कमलनाथ ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 19 सीटों पर हार के लिए अंदर ही अंदर कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर कमलनाथ ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी जिला स्तर के नेताओं के जिम्मे डालकर कार्यवाही शुरू कर दी है। बीते दिनों कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। कांग्रेस पार्टी में जिला स्तर पर बड़े फेरबदल की तैयारियां शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी प्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।

पहले चाकू से फिर तबे से ताबड़ तोड़ प्रहार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट : REWA NEWS

कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने 19 सीटों के विधानसभा प्रभारियों और जिला अध्यक्षों से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी का फीडबैक संतोषजनक नहीं रहा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ कुर्सी छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

सोनिया गांधी से कमलनाथ ने की मुलाकात, मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल की चर्चा

वह मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बने रहना चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि उनके द्वारा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं प्रभारियों पर कार्रवाई के संकेत दिये हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह यहीं रहेंगे। यह भी कहा कि 2023 का विधानसभा चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी की जाएगी।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story