- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- पशु तस्करी: भैसों से...
पशु तस्करी: भैसों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, कई पशुओं की मौत : SATNA NEWS
SATNA NEWS। सतना जिले के धारकुंडी थाना अंतर्गत आश्रम के समीप उत्तरप्रदेश को जाने वाले रास्ते में भैसों से लोड तेज रफ्तार भाग रहा ट्रक वाहन मोड़ में पहाड़ से टकरा गया। इस घटना में कई पशुओं की मौत हो गई। दुर्घटना के चलते यह मार्ग काफी देर तक अवरुद्ध रहा।
रीवा: युवक ने साड़ी के फंदे से मौत को गले लगाया, पढ़िए पूरी खबर
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची धारकुंडी थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन एवं पशुओं को जेसीबी के माध्यम से सड़क मार्ग से हटवाया गया है। पुलिस वाहन तथा पशुओं को जब्त करते हुए जांच कार्यवाही कर रही है।
पशुओं की तस्करी पर रोक नहीं
देश भर में पशुओं की तस्करी खुलेआम चल रही है। ट्रकों में भरकर पशुओं को बूचड़खाने पहुंचाया जा रहा है। इस तस्करी में पुलिस प्रशासन भी गुपचुप सहयोगी बना हुआ है। यही कारण है कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी पशुओं की हत्या नहीं रुक पा रही है।
गांव-गांव से पशुओं को इकट्ठा कर रातों रात वाहनों में भरकर बूचड़खाने पहुंचाने के कार्य में काफी संख्या में कसाई किस्म के लोग लगे हुए हैं। जो पैसों की लालच में बेजुबान जानवरों को मौत के घाट उतरवा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे असमय मौत मुंह में जाने से पशुओं को बचाया जा सके।
खेत में मिली किसान की लाश, ग्रामीणों ने किया हंगामा : SATNA NEWS
सतना: शेर से अपने आप को बचाने के लिए संघर्ष करता रहा वनकर्मी, डुयूटी के दौरान हुई यह घटना
कांग्रेसी विधायक के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्रवाई, कालेज के अवैध हिस्से को तोड़ा
आर्थिक संकट में मध्य-प्रदेश, शिव का खजाना हुआ फिर खाली, लिया कर्ज..