- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कमलनाथ ने खेला चुनावी...
कमलनाथ ने खेला चुनावी दाव: कहा- सरकार बनते ही रोजगार सहायको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहिकाओं, संविदा कर्मचारियों को सरकार बनते ही करेंगे नियमित
कमलनाथ ने खेला चुनावी दाव: कहा- सरकार बनते ही रोजगार सहायको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ, सहिकाओं, संविदा कर्मचारियों को सरकार बनते ही करेंगे नियमित
भोपाल। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज ट्वीटर कई घोषणाएं की हैं। कमलनाथ के इस घोषणा को पूरी तरह से चुनावी घोषणा माना जा रहा हैं। सीएम ने अपने ट्वीट के माध्यम से कई तरह की घोषणाएं की हैं। कमलनाथ ने कहा है कि सरकर बनतें ही हम संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ एवं संविदा कर्मचारियों को सरकार बनते ही करेंगे नियमित।
साथ ही सीएम ने यह भी लिखा है कि वह इनके मादनेय में भी बढ़ोत्तरी करेंगे। जिसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबंध हैं। यह हमारा वचन हैं। कमलनाथ ने कहा कि पिछली बार हमने जितनी भी घोषणाएं की है उन सभी को पूरा करने का प्रयास किया है।
बता दें कि दो दिन बाद यानी कि 3 नवम्बर को प्रदेश के 28 विधानसभा में उप चुनाव होने हैं।
कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायको को नियमित करते हुए, इनका मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 1, 2020
ऐसे में दोनों ही पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीट लाने किसी भी प्रकार की कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। सीएम शिवराज सिंह चैहान जहां मोटर साइकिल में बैठकर चुनावी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। तो वहीं कमलनाथ भी प्रदेश की जनता को अपनी तरफ लुभाने किसी भी तरह के कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस सरकार बनने पर हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी घोषित करते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 1, 2020
इसके लिये हम वचनबद्ध है।
वह घोषणाएं पर घोषणाएं कर रही हैं। चूंकि अब प्रचार-प्रसार का समय समाप्त हो चुका है। लिहाजा सीएम ट्वीटर पर घोषणाएं कर रहे हैं। सीएम के इस घोषणा को बेहद ही महत्वपूर्ण घोषणाएं मना जा रहा हैं। इस घोषणा को लेकर माना जा रहा है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी। अब जनता किसे अपना अमूल्य मत देती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।