मध्यप्रदेश

पितृपक्ष में एमपी से गया के लिए चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें, विंध्य के सतना समेत इन जिलों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Indian Railways News
x

Indian Railways

Rani Kamlapati Gaya Special Train: यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन हमेशा नए नए कदम उठता है।

Rani Kamlapati Gaya Pitru Paksha Special Train: यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन हमेशा नए नए कदम उठता है। इसी तारतम्य में पितृपक्ष के अवसर पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति गया के बीच चार ट्रिप तथा गाड़ी संख्या 01660 गया रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है।

Rani Kamlapati Gaya Pitru Paksha Special Train Time Table

गाड़ी संख्या 01650 रानी कमलापति से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.09.2022 (शुक्रवार). 14.09.2022 (बुधवार), 19.092023 (सोमवार) एवं 24.09.2022 (शनिवार) को रानी कमलापति स्टेशन से 13. 20 बजे प्रस्थान कर, विदिशा 14.15 बजे, गंजबासौदा 14.40 बजे, बीना 15:50 बजे, सागर 17.45 बजे, दमोह 18.48 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे और अगले दिन सुबह 08.30 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01660 गम से रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.09.2022 (सोमवार), 17.09.2022 (शनिवार) एवं 22:09,2022 (गुरुवार) को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 00.55 बजे, मैहर 01:28 बजे, कटनी 02.30 बजे, दमोह 04.03 बजे, सागर 105.10 बजे, बीना 07.05 बजे, गंजबासौदा 07.38 बजे, विदिशा 08.10 बजे और 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

इन स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

Next Story