- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश में बिजली...
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 की मौत, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
x
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 की मौत, पढ़िए पूरी खबर दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में उस वक़्त हड़कंप मच
मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 की मौत, पढ़िए पूरी खबर
दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 3 लोग समेत 7 की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक 7 लोगो की मौत बिजली गिरने से हुई. ह्रदय विदारक इस घटना से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को भी आहत पहुंची और उन्होंने मृतकों के आत्मा की दिवंगत आत्माओं को शांति दें.सीधी: बैंकर्स एवं विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में आर्थिक गतिविधियों को दे बढ़ावा-: कलेक्टर चौधरी
इनमें एक दंपती और उनका बेटा भी शामिल है। छोटी लमती गांव में लखन यादव (35) पत्नी सावित्री (32) बेटा छोटू (12) एवं नरेंद्र (7) खेत में तिली की कटाई कर रहे थे। शाम को बारिश हुई तो झोपड़ी में जाकर बैठ गए। इस दौरान झोपड़ी पर बिजली गिरी, जिससे लखन, सावित्री एवं नरेंद्र की मौत हो गई।डबा गांव में भी उड़द की कटाई कर रहे जालम आदिवासी (30) और प्रेमरानी (60) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।दमोह ज़िले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 7 लोगों की आकस्मिक मृत्यु का दुःखद समाचार मिला है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस वज्रपात को सहने की क्षमता दें। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
प्रदेश के दमोह ज़िले में एक दुखद हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की अकाल मृत्यु होने की जानकारी मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति और पीछे परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 15, 2020
सतना में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, रीवा में आते ही पॉजिटिव, युवक की मौत से संजय गाँधी अस्पताल में हड़कंप
विंध्य के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल के बेटे एक्टर अरुणोदय ने कुत्तो की लड़ाई के कारण लिया पत्नी से तलाक़, पढ़िए
रीवा: जय प्रकाश ,मोहित सेन की हत्या हुई, सच्चाई दबा रही पुलिस: बी एल सेन
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story