
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पान की गोमती में खड़े...
पान की गोमती में खड़े युवक के ऊपर चाकू से पेट, सीने और जांघ पर कई वार : JABALPUR NEWS

JABALPUR NEWS : मध्यप्रदेश में लूटपाट, अपहरण, मारपीट की वारदाते तेजी से बढ़ रही हैं। मामला जबलपुर के गोहलपुर क्षेत्र के कुदवारी की घटना है ।
पन्ना: जिस भाई ने अपनी बांहो में लेकर छोटे भाइयो को खिलाया, उन्ही ने काट डाला हाँथ, रीवा रेफर
पान की दुकान में खड़े युवक पर अपराधियों ने पेट,सीने और जांघ पर चाकू से कई बार किये। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक युवक मोबाइल की दुकान चलाता है। उसके ऊपर हुए प्राणघातक हमले से जहां दहशत फैली हुई है वही युवक ने बताया कि वह पान की दुकान में खड़ा था उसी दौरान उसके ऊपर हमला हुआ।

पुलिस के अनुसार विवाद पुरानी रंजिश को लेकर हुआ है फिलहाल गोहलपुर प्लीज मामले की जांच कर रही है। अपराधियों के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
अपहरण हुए 3 साल के मासूम को बचाने के लिए नॉनस्टॉप चली ट्रेन, फिर….: MP NEWS
भाजपा का वादा, हर व्यक्ति को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन…