इंदौर

Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:37 AM
Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..
x
Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..Indore : कहते हैं जब नशा हद से ज्यादा गुजर जाता है तो वह ना

Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..

Indore : कहते हैं जब नशा हद से ज्यादा गुजर जाता है तो वह ना अपनी पत्नी देखता और ना अपने बच्चे और न रिश्तो की परवाह करता है । ऐसा ही एक मामला इंदौर (Indore) के MIG थाना क्षेत्र के रूपेश यादव नगर से आया है ।

जानकारी के मुताबिक MIG टीआई विजय सिसोदिया ने बताया कि महिला के साथ पति बदसलूकी करता था और आए दिन मारपीट करता था.

रीवा: आग की एक चिंगारी शहर की बिगाड़ सकती हैं सूरत, जानिए कैसे ?

महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका पति अपने दोस्त के साथ संबंध बनाने को मजबूर करता था और न मानने पर मारपीट करता था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के दोस्त के खिलाफ 376 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Indore: पत्नी को दोस्त के साथ सम्बन्ध बनाने को करता है मजबूर, मना करने पर..

वही महिला ने बताया कि उसने लव मैरिज की थी उसकी जिंदगी बहुत अच्छी तरीके से कट रही थी और शादी के बाद उसे 2 बच्चे हुए उसके बाद से ही पति उसे प्रताड़ित करने लगा और कहता है कि मेरे दोस्त के साथ शारीरिक संबंध बनाओ और मना करने पर मारपीट आए दिन करता था।

Bhopal के न्यू मार्केट में आग लगने से 12 से ज्यादा दुकाने हुई ख़ाक, पढ़िए पूरी खबर

हिमालय की हवाएं फिजा में घोल रही है ठंडक, अब और कम होगा तापमान

मध्यप्रदेश के इस जिले में तड़के लगे भूकंप के झटके, घरों से निकलकर बाहर की ओर भागें लोग

MP Political News: संभावित पराजय से बौखलाएं कमलनाथ-दिग्विजय, अधिकारियों को दे रहे है धमकी: शिवराज सिंह

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Next Story