- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: उड़ीसा से लाया जा...
सतना: उड़ीसा से लाया जा रहा 47 लाख रूपये कीमत का गांजा पुलिस के लगा हाथ, जानिए कैसे ?
सतना: उड़ीसा से लाया जा रहा 47 लाख रूपये कीमत का गांजा पुलिस के लगा हाथ, जानिए कैसे ?
सतना। गांजा तस्करी का एक मामला सामने आया है। सतना पुलिस ने दो तस्करो को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग तीन क्विंटल गांजा जब्त किए है। जिसकी कीमत 47 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। पुलिस ने गांजा तस्करी में आरोपी आशीष सिंह एवं राजू को गिरफ्तार किए है। दोनों सतना जिला अंतर्गत कोठी गांव के रहने वाले है।
ढ़ाबे में कर रहे थें पार्टी
बताया जा रहा हैं कि गांजा तस्कर तीन की संख्या में थें। वे सतना में गांजा की खेप लेकर पहुचने के बाद एक ढ़ाबे में पार्टी कर रहे थें। इसी बीच पुलिस को सूचना लग गई और पुलिस ने घेराबंदी करके दो लोगो को गिरफ्तार कर लिए। जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
विंध्य में यहां होती हैं ‘रावण की पूजा’, लगते हैं जयकारे, फिर होता है पुतला दहन
उड़ीसा से ला रहे थें गांजा
सतना के गांजा तस्कर गांजा की खेप उड़ीसा से लेकर आ रहे थें। लाखो रूपये कीमत का गांजा वे स्थानिय तस्करो को सप्लाई करने वाले थे। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया।
मध्य प्रदेश में COVID-19 का प्रसार धीरे-धीरे कम हो रहा है, पढ़िए पूरी ख़बर