भोपाल

एमपी बोर्ड ने पाठ्रयक्रम से हटाए 21 कोर्स, जानिए क्यों लिए गया निर्णय

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:06 PM IST
एमपी बोर्ड ने पाठ्रयक्रम से हटाए 21 कोर्स, जानिए क्यों लिए गया निर्णय
x
एमपी बोर्ड ने पाठ्रयक्रम से हटाए 21 कोर्स, जानिए क्यों लिए गया निर्णय भोपालः व्यावसायिक पाठ्रयक्रमों के कोर्सो में लगातार छात्रों एंव शिक्षकों की घटती

एमपी बोर्ड ने पाठ्रयक्रम से हटाए 21 कोर्स, जानिए क्यों लिए गया निर्णय

भोपालः व्यावसायिक पाठ्रयक्रम के कोर्सो में लगातार छात्रों एंव शिक्षकों की घटती संख्या को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम से 21 व्यावसायिक कोर्सों को हटा दिया है। इस सत्र से छात्रों को ये कोर्स नहीं पढ़ाए जाएंगे।

इस तरह के है मत

मध्य प्रदेश बोर्ड 11वीं और 12वीं से डेयरी, फोटोग्राफी, फैशन डिजाइनिंग, बेकरी सहित अन्य 21 व्यावसायिक पाठ्यक्रम को हटाने के संबंध में जहां बोर्ड ने शिक्षकों और छात्रों की कमी बताई है. वहीं, शिक्षकों का कहना है कि व्यावसायिक कोर्सों से बच्चों को स्कूली स्तर पर जानकारी मिल जाती है। इससे छात्रों को आगे करियर चुनाव करने में आसानी होती है।

हटाए गए इस तरह के कोर्स

बोर्ड के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत एग्रीकल्चरल बिजनेस मेनेजमेंट, पोल्ट्री फॉर्मिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, डेयरी फॉर्मिंग, फोटोग्राफी,वेल्डिंग टेक्नॉलॉजी एंड फेब्रीकेशन, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, लेदर टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, विड गुड्स मेकिंग एंड कार्विंग, एक्सरे टेक्नीशियन, नरिसिंग एंड मिडवाइफरी, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट मेकिंग, मार्केटिंग एंड सेल्समेनशिप, को ऑपरेटिव मैनेजमेंट, फॉर्म मैकेनिक्स, प्रिंटिंग बाइंडिंग, फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रिजर्वेशन, बेकरी, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, मोपेड, स्कूटर, मोटर साइकिल रिपेयर।

कमलनाथ ने उपचुनाव के प्रचार के दौरान इमरती देवी को ‘आइटम’ कहा, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

जारी रहेगे इस तरह के कोर्स

जारी आदेश के मुताबिक एमपी बोर्ड 11वीं और 12वीं में हार्टिकल्चर, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, गारमेंट मेकिंग-कॉस्च्यूम डिजाइनिंग एंड टेलरिंग, रिपेयर ऑफ रेडियो एंड टीवी, रिपेयर ऑफ इलेक्ट्रिक डोमेस्टिक एप्लाइंसेज, बैंकिंग असिस्टेंस, स्टोर कीपिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी और स्टेनो टाइपिंग कोर्सों में अब रेगुलर एडमिशन दिया जाएगा.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज करेंगे 2 घंटे का मौन धारण, वजह जान आप रह जाएंगे दंग…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story