- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मुख्यमंत्री शिवराज को...
मुख्यमंत्री शिवराज को नंगा-भूखा बताना किसान नेता का कैसे पड़ा भारी, पढ़िए खबर
मुख्यमंत्री शिवराज को नंगा-भूखा बताना किसान नेता का कैसे पड़ा भारी, पढ़िए खबर
मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नंगा-भूखा कहने वाले किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के बयान को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अमर्यादित और चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघनन माना गया है। इस संबंध में राजपुर एफ़एसटी टीम को कचनार थाने में एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
किसान नेता तथा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर के खिलाफ एफएसटी टीम प्रभारी आयुष वर्मा ने पटवारी दीपक शर्मा के साथ कचनार थाना पहुँचकर निर्वाचन की धारा 171,जी 188 और आईपीसी धारा 505(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया है।
मध्यप्रदेश: मुश्किल में फंसे आकाश विजयवर्गीय, पुलिस ने की FIR दर्ज, इस बार कर डाला कुछ ये..
जन सभा में की गई थी अभद्र बात
प्रदेश में हो रहे उपचुनाव तथा केन्द्र सरकार के किसान विधायक बिल को लेकर 11 अक्टूबर को अशोकनगर के राजपुर में सभा के दौरान किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने एक बयान में सीएम शिवराज सिंह नंगा-भूखा कहा था।
इसे निवार्चन अधिकारी ने गंभीरता से लिए और मामला थाने में पहुच गया। मामला दर्ज होने के बाद माना जा रहा है कि किसान नेता दिनेश गुर्जर की जल्द गिरफ्तार हो सकती है।
मध्यप्रदेश में MCA और MBA की एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करे आवेदन..
रीवा कलेक्टर हुजूर तहसीलदार पर इस कदर भड़के की मच गया हड़कंप, ये खबर आपको चौका देगी…