- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- शिवराज सिंह को...
शिवराज सिंह को कांग्रेस के इस नेता ने कहा भूखा-नंगा, मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्ज के बिगड़े बोल। मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है।
कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर ने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर से पैदा हुए हैं। हमारे कांग्रेस के कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं।
COVID-19 Update : मध्य प्रदेश में 1478 नए मामले मिले और इतनी मौते दर्ज की गई
बीजेपी ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्ज का ट्वीट करते हुए लिखा
यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है?
वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो।
ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया।
यही कांग्रेस की मानसिकता है, यही इनकी पीड़ा और यही इनकी सोच।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) October 12, 2020
एक ‘किसान पुत्र’ कैसे किसी ‘नामी उद्योगपति’ के सामने खड़ा हो सकता है?
वो ‘किसान पुत्र’ जो सिर्फ जनता के आगे झुकता हो, जिसका जीवन ही जनसेवा को समर्पित हो।
ग़ुलाम मानसिकता के कांग्रेसियों का असली चेहरा सामने आ गया। pic.twitter.com/O0ouHG9DXo
कांग्रेस नेता गुर्जर मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
शिवराज सिंह चौहान ने दिनेश गुर्जर पर पलटवार करते हुए कहा, ''हां, मैं नंगे-भूखे परिवार से हूं, इसलिए उनका दुख-दर्द समझता हूं।
हां, मैं गरीब हूं इसलिए गरीब बेटे-बेटियों का मामा बन पढ़ाता हूं।
गरीब हूं इसलिए गरीब मां-बाप का कन्यादान करता हूं। गरीब हूं इसलिए गरीब का दर्द समझता हूं… प्रदेश को समझता हूं।''
प्रदेश में 3 नवबंर को उपचुनाव होना है। उपचुनाव के पहले नेताओं द्वारा बयानबाजी का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है।
इस बयानबाजी में नेता अपनी हदें भी पार कर रहे है। इतना ही राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर विवादित बयान भी दिए जा रहे है।