भोपाल

मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू , 3 नवम्बर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, 10 को आएंगे नतीजे, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:04 PM IST
मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू , 3 नवम्बर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, 10 को आएंगे नतीजे, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू , 3 नवम्बर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, 10 को आएंगे नतीजे, पढ़िए भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव

मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू , 3 नवम्बर को होंगे विधानसभा उपचुनाव, 10 को आएंगे नतीजे, पढ़िए

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रदेश की उपचुनाव वाली 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान कराने का फैसला किया है। वहीं 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्यप्रदेश उपचुनाव के नजीजेंं आएंगे। चुनाव आयोग की तारीखों के एलान के साथ आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग की ओर जारी कार्यक्रम के मुताबिक 9 अक्टूबर से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु होगी और 16 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे।

प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोगो ने जीती कोरोना से जंग

इनस सीटों पर उपचुनाव -जौरा,सुमावाली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बामौरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, बड़ामलहरा, अनूपपुर, सांची, ब्यावरा, आगर,
मंधाता, हाटपिपाल्यिा, नेपानगर, बदनावर, सांवेर, सुवासरा कोरोनाकाल में होने जा रहे पहले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारी की है। कोरोना के चलते सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग,एक घंटे का समय बढ़ाया गया।
2- पूरा चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल तरीके से होगा। 3-डोर-टू-डोर वोटिंग के लिए 5 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं। 4-प्रत्येक मतदान-केन्द्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। 5-मतदाताओं को लाइन में लगने के लिये 6 फीट की दूरी पर गोले बनाये जायेंगे।
6-प्रत्येक मतदाता का थर्मल स्क्रीनिंग कर तापमान लिया जायेगा। 7-कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आखिरी घंटे में वोट डाल सकेंगे। 8-मतदान-केन्द्रों पर मास्क,सेनेटाइजर के साथ हाथ धोने का इंतजाम रहेगा। 9-उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा
10- आचार संहिता केवल चुनाव वाले क्षेत्रों में लागू रहेगी।

MP: टीवी एंकर ने DG की पत्नी पर दर्ज कराई शिकायत, कहा मेरी नौकरी दांव पर है…

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story