- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना: नकली नोटों छापने...
मध्यप्रदेश
सतना: नकली नोटों छापने का हुआ भंडाफोड़, छापा जा रहा था 200 के जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:03 PM IST
x
सतना: नकली नोटों छापने का हुआ भंडाफोड़, छापा जा रहा था 200 के जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार सतना सतना ज़िले में नकली नोटों का कारोबार
सतना: नकली नोटों छापने का हुआ भंडाफोड़, छापा जा रहा था 200 के जाली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सतना (विपिन तिवारी ) । सतना ज़िले में नकली नोटों का कारोबार तेजी से पनप रहा था, मामला थाना बरौंधा में दुकानदारों द्वारा सूचना दी गई कि कुछ व्यक्ति उसकी दुकान पर किराने का सामान खरीदने आए थे बदले में उसे नकली नोट देकर गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बरौंधा द्वारा पुलिस अधीक्षक को तत्काल सूचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक विशेष टीम थाना प्रभारी बरौंधा एवं थाना प्रभारी सिंहपुर के नेतृत्व में गठित की गई।भोपाल रेलवे स्टेशन के VIP Guest House में युवती के साथ सेक्शन इंजीनियरों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, निलंबित किए गए
पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी तथा नवागत एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे के दिशानिर्देशन में थाना बरौधा के अ.क्र 107/20 धारा 467, 471, 472, 189बी, 489ग 4894,120बी भादवि के आरोपीगण (1) अनिल वर्मा पिता रामस्वरूप वर्मा (चौधरी) उम. 32 वर्ष नि. झकार टॉकीज के पीछे महाराणा प्रताप नगर सतना थाना सिविल लाइन जिला सतना (2) रज्जन वर्मा पिता भइयालाल वर्मा (चौधरी) उम्र. 36 वर्ष नि. ग्राम करही थाना सिविल लाइन सतना (3) सिब्बू सिंह उर्फ शिवेन्द्र सिंह परिहार पिता पवन सिंह परिहार उम्र. 25 वर्ष गढियाटोला थाना सिविल लाइन जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है। दो नोट छापने की मशीन कागज व दो-दो सौ के 10 कुल 2000/- रू. के नकली नोट व 4100/- रू. नगद असली नोट (नकली नोट को बदल कर असली नोट एकत्र किए गए थे) जिन्हे जब्त किया गया है। आरोपीयों को जेल भेजा गया है। 02 आरोपी रामपाल वर्मा व चोला चौधरी बेरहना थाना कोठी की तलास जारी है। पुलिस सघन अभियान चल कर धर पकड़ में जुटी हुई है।उज्जैन: बीजेपी नेता और सूदखोरों से परेशान प्रतिष्ठित फोटो स्टूडियो के मालिक ने की आत्महत्या…
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story