मध्यप्रदेश

एमपी में प्रारंभ होंगे 6 नए मेडिकल काॅलेज, एमबीबीएस की बढ़ेंगी 900 सीटें

Sanjay Patel
14 Feb 2023 1:22 PM IST
एमपी में प्रारंभ होंगे 6 नए मेडिकल काॅलेज, एमबीबीएस की बढ़ेंगी 900 सीटें
x
मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 से छह नए मेडिकल काॅलेज प्रारंभ किए जाने की तैयारी है। इनमें एमबीबीएस में प्रवेश की स्वीकृति के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से जुलाई 2024 में एनएमसी को आवेदन भेजा जाएगा।

मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 से छह नए मेडिकल काॅलेज प्रारंभ किए जाने की तैयारी है। इन मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस में प्रवेश की स्वीकृति के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से जुलाई 2024 में एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) को आवेदन भेजा जाएगा। जहां से यदि स्वीकृति मिल जाती है तो सभी काॅलेजों में मिलाकर एमबीबीएस की 900 सीटों का इजाफा होगा।

सतना मेडिकल काॅलेज अगले वर्ष से होगा शुरू

वर्ष 2024 से सतना मेडिकल कालेज प्रारंभ करने की तैयारी है। जिसके लिए एनएमसी को आवेदन भी भेजा जा चुका है। यहां उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 में इन कालेजों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई थी। प्रत्येक काॅलेज के लिए 325 करोड़ रुपए का बजट है। जिसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र और बाकी राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

हर काॅलेज में होंगी 150 सीटें

सूत्रों की मानें तो नए मेडिकल काॅलेज खोलने के लिए भवन की शुरुआत इसी वर्ष से की जाएगी। जिससे अगले वर्ष दिसंबर तक इसका निर्माण कार्य पूरा किया जा सके। हर कालेज में 150 सीटें उपलब्ध रहेंगी। गत दिनों सिंगरौली में मेडिकल कालेज भवन बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चैहान द्वारा भूमिपूजन किया गया था। वर्तमान समय पर प्रदेश में 13 सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 2118 सीटें हैं।

यहां खुलेंगे नए मेडिकल कालेज

एमपी के श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़, मंडला, नीमच और शिवपुर में नए मेडिकल कालेज खोले जाने की तैयारी है। पहले 2023-24 यानी इसी सत्र से ही मेडिकल काॅलेज प्रारंभ करने की तैयारी थी किंतु महामारी की वजह से भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों में देरी हुई। भवन में अभी केवल एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के बैठने की जगह चाहिए। जिसके कारण भवन पूरा नहीं बना तो भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन जिलों के जिला अस्पताल ही मेडिकल कालेज अस्पताल के तौर पर काम करेंगे।

Next Story