- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के रेल यात्रियों...
मध्यप्रदेश
एमपी के रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर: सिंगरौली-भोपाल समेत 6 एक्सप्रेस ट्रेने रद्द हुई, 9 के रूट बदले गए; यात्रा से पहले चेक करें अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
15 Sept 2023 7:39 PM IST
Updated: 2023-09-15 14:10:25
x
WCR जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते ट्रेनों के रूट बदले गए और कुछ को कैंसिल किया गया।
WCR Cancelled Trains List, Train Route Change : मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। पश्चिम मध्य रेल्वे (WCR) की तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। ऐसे में यात्री जानकारी लेकर और ट्रेन रनिंग स्टेटस चेक (Check Train Running Status) करके ही ट्रेनों की यात्रा तय करें, ताकि उन्हे परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल (WCR) जबलपुर मण्डल के न्यू कटनी जंक्शन 'बी' केबिन पर एवं न्यू कटनी जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग एवं यार्ड रिमॉडलिंग कार्य किए जाने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 9 ट्रेनों के रूट बदले गए और 6 ट्रेनों को कैंसिल किया गया।
डबल्यूसीआर की ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी (Cancelled Trains List)
- 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस (Bilaspur-Bhopal Express) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- रैक के आभाव के चलते 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस (Bhopal-Bilaspur Express) 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक अपने शुरूआती स्टेशन से रद्द रहेगी।
- 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ट्रेन संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस (Bilaspur-Indore Narmada Express Train) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (Indore-Bilaspur Narmada Express Train) 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रैक के आभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- भोपाल-सिंगरौली द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (Bhopal-Singrauli Bi-Weekly Express) ट्रेन संख्या 22165 30 सितंबर एवं 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस (Singrauli-Bhopal Bi-Weekly Express) 3 अक्टूबर एवं 5 अक्टूबर को रैक के अभाव में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट में बदलाव (Train Route Changed)
- गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सिंगरौली-चोपन-गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी।
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया-दुर्ग होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
- इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गढ़वारोड होकर गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वारोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
TagsWCR Cancelled Trains ListTrain Route ChangeTrain Running StatusBilaspur Bhopal ExpressBhopal Bilaspur ExpressBilaspur Indore Narmada Express TrainIndore Bilaspur Narmada Express TrainBhopal Singrauli Bi Weekly ExpressSingrauli Bhopal Bi Weekly ExpressWest Central RailwayJabalpur Zone WCRTrain Cancelled TodayTrain NewsWCR NewsHindi NewsMP NewsMP Latest News
Next Story