- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 5G in MP: महाकाल लोक...
5G in MP: महाकाल लोक से शुरू होगी एमपी में 5जी इंटरनेट सेवा, इंदौर में दिसंबर, भोपाल और अन्य शहरों जल्द
5G in MP
5G In MP: एमपी में महाकाल के लोक से 5जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत होने वाली है. नवंबर तक इसके लिए उज्जैन के महाकाल लोक में ट्रायल शुरू हो जाएगा, जबकि इंदौर में दिसंबर माह के अंत तक 5G सेवा शुरू करने की तैयारी है.
एमपी में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अम्बानी से बात हुई हैं. इस दौरान अंबानी ने MP में Reliance Jio 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने पर सहमति जताई है. इसकी शुरुआत के लिए महाकाल लोक को चुना गया है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 11 व 12 जनवरी 2023 को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और अप्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर उन्होंने इण्डस्ट्रियलिस्ट व इन्वेस्टर्स को मुंबई में निमंत्रण दिया है. उसी क्रम में रियालंस मुकेश अंबानी ग्रुप के जीयो व अन्य टीम की मुलाकात हुई थी. इसके तहत मप्र में 5जी इंटरनेट सेवा जल्द शुरू की जानी है. इसमें मप्र को अग्रणी रहना है. मुख्यमंत्री ने वहां कहा कि इसकी शुरुआत उज्जैन में महाकाल के आशीर्वाद से करें. फिर इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में स्थापित करें.
दिसंबर के अंत तक इंदौर में 5G, अगले साल भोपाल में
बताया जा रहा है कि नवंबर माह के अंत तक महाकाल लोक में 5G का ट्रायल शुरू हो जाएगा, जबकि दिसंबर माह के अंत तक इंदौर में. वहीं अगले माह की शुरुआत माह यानि जनवरी-फ़रवरी 2023 तक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी है. इसके बाद राज्य के अन्य शहरों का नंबर आएगा.
5जी के फायदे
5जी हाई स्पीड है तथा इंटरनेट की सबसे बड़ी सुविधा है. 5जी में आप मोबाइल में वह सब कर सकते हैं जिसे आपने अनुभव किया है. इसके तहत जैसे फुल एचडी कॉलिंग, वीडियो की क्वालिटी में काफी सुधार होगा और इंटरनेट सभी सेक्टर्स के लिए अच्छा रहेगा. इसमें 4जी व 5जी की केपेसिटी अलग-अलग चलेगी. बेंगलूर, हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली सहित अन्य शहरो में जो सेवा शुरू हुई है उसमें पैकेज अनलिमिटेड किया है.