भोपाल

राजधानी में बेकाबू संक्रमण ,आधे को नहीं पता- कोरोना कैसे हुआ,अब तक 13244 पॉजिटिव, आज 262 नए केस मिले

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
राजधानी में बेकाबू संक्रमण ,आधे को नहीं पता- कोरोना कैसे हुआ,अब तक 13244 पॉजिटिव, आज 262 नए केस मिले
x
राजधानी में बेकाबू संक्रमण ,आधे को नहीं पता- कोरोना कैसे हुआ अब तक 13244 पॉजिटिव,आज 262 नए केस मिले भोपाल राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण

राजधानी में बेकाबू संक्रमण ,आधे को नहीं पता- कोरोना कैसे हुआ अब तक 13244 पॉजिटिव,आज 262 नए केस मिले

भोपाल (विपिन तिवारी ) । राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण दिनों दिन बेकाबू हो गया है। यहां पर बुधवार को 262 कोरोना के नए मामले सामने आए। सितंबर के नौ दिनों में हर रोज 200-250 नए मरीज मिले हैं। नौ दिन में करीब 1800 केस आ चुके हैं। वहीं संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी में 262 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 13244 हो गया है। लेकिन, इनमें करीब आधे यानी 6052 संक्रमित ऐसे हैं, जिन्हें नहीं पता कि उन्हें कोरोना कैसे हुआ। जबकि ये मरीज न तो किसी संक्रमित के संपर्क में आए, न ही इनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री मिली है।

सीधी: कोतवाली थाना प्रभारी समेत 39 लोग की जाँच कोरोना पॉजीटिव, पढ़िए पूरी खबर

यह खुलासा स्वास्थ्य मंत्रालय की भोपाल कोविड पेशेंट कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग रिपोर्ट से हुआ है। इसके मुताबिक 13244 मरीजों के संपर्क में 59374 थे। इनमें 50923 सिम्टोमेटिक (जिनमें लक्षण दिखे) थे। वहीं 8884 मरीज हाई रिस्क श्रेणी के थे। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि जिन 6052 मरीजों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिल रही, उनसे शहर में हजारों लोगों को संक्रमण फैसले की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

कोविड अस्पतालों में 8 दिन में 60 मरीजों की मौत

राजधानी के कोविड अस्पतालों में मार्च से 8 सितंबर के बीच 324 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 33 की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 30 मिनट से लेकर 24 घंटे के बीच हुई। जिला प्रशासन की कोविड पेशेंट डेथ लाइन लिस्ट के मुताबिक, कोरोना से मरने वालों में 2 मरीज ऐसे हैं, जिनकी मौत घर से अस्पताल के बीच हो गई।

सिंधिया का चेहरा बनेगा भाजपा का दम, ग्वालियर-चंबल संभाग में सब कुछ झोकने को तैयार भाजपा

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे विधायक जयवर्धन ने कहा, जब भाजपा में विधायक ही बनना तो पार्टी को दगा क्यों दिया, खैर छोड़िए सब पैसे का खेल है…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story