- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- बिहार के दशरथ मांझी के...
मध्यप्रदेश
बिहार के दशरथ मांझी के तर्ज पर मध्यप्रदेश की महिला ने खुद पत्थर तोड़ 49 दिनों में बनाया दो मंजिला मकान, अब पीएम मोदी करेंगे बात फिर होगा गृहप्रवेश
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST
x
बिहार के दशरथ मांझी के तर्ज पर मध्यप्रदेश की महिला ने खुद पत्थर तोड़ 49 दिनों में बनाया दो मंजिला मकान, अब पीएम मोदी करेंगे बात फिर होगा गृह
बिहार के दशरथ मांझी के तर्ज पर मध्यप्रदेश की महिला ने खुद पत्थर तोड़ 49 दिनों में बनाया दो मंजिला मकान, अब पीएम मोदी करेंगे बात फिर होगा गृहप्रवेश
बैतूल (विपिन तिवारी ) . प्रदेश में एक औऱ मिशल देखने को मिला है। बिहार के दशरथ मांझी पर बनी फ़िल्म की तर्ज पर संघर्ष से पत्थर तोड़ कर ख़ूब का मकान बनाया है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को मध्यप्रदेश के पीएम आवास हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान बैतूल की एर महिला से पीएम मोदी बात करेंगे। इस महिला ने अपने हाथों से दो मंजिला मकान तैयार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिला को मदद मिली उसके बाद महिला ने अपने ही हाथों से दो मंजिला इमारत तैयार कर लिया। कहा जा रहा है कि अब पीएम मोदी से चर्चा करने के बाद यह महिला गृह प्रवेश करेगी। पीएम मोदी बैतूल के मजदूर दंपति सुशीला देवी और सुभाष से भी बात करेंगे। क्योंकि दोनों ने पीएम आवास योजना के तहत अपना घर खुद ही बनाया है। बैतूल के उड़दन गांव के रहने वाली सुशीला देवी ने कहती हैं कि वे पीएम मोदी से संवाद करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए मिला था। घर बड़ा बन सके और मजदूरी का पैसा बचाया जा सके, इसलिए उन्होंने 49 दिनों में खुद ही मजदूरी करके दो मंजिला घर बना दिया।रीवा : खबर का हुआ असर रीवा में अधिकारियों की लापरवाही की शुरू हुई जांच
पैसा बचाकर बनाया बगीचा
सुशीला देवी ने कहा कि मजदूरी का पैसा बचाकर उतनी ही राशि में 500 वर्गफीट में दो मंजिला मकान बना लिया। इसमें तीन कमरे, अहाता, रसोई और छोटा-सा बगीचा भी है। महिला ने बताया कि उसने खुद ही पत्थर फोड़े, खुद दीवारें उठाईं, चुनाई की जिससे मजदूरी का पैसा बच गया।पीएम से संवाद के बाद गृह प्रवेश
सुशीला देवी और उनका परिवार इस बात से बेहद खुश है कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ संवाद करेंगे। सुशीला देवी ने कहा कि 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात होने के बाद ही गृह प्रवेश करेंगे।.मध्यप्रदेश में 18 सितम्बर 21 लाख खातों में जमा होंगे 4600 करोड़ रूपए
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story