- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा: 9 उर्वरक...
मध्यप्रदेश
रीवा: 9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST
x
रीवा: 9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, पढ़िए पूरी खबर रीवा किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक यूपी बागरी ने बताया
रीवा: 9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त, पढ़िए पूरी खबर
रीवा (विपिन तिवारी ) : किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक यूपी बागरी ने बताया कि 9 उर्वरक विक्रेताओं द्वारा एक ही किसान को अधिक मात्रा में यूरिया खाद विक्रय किया गया। उपरोक्त अनियमितता पाये जाने पर उर्वरक आदेश नियंत्रक 1985 की धारा 29 के तहत 9 उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किये गये हैं। उप संचालक ने बताया कि गढ़ के मेसर्स इन्द्रलाल गुप्ता, गुढ़ चौराहा के मेसर्स सुनील खाद भण्डार, गढ़ के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, बेलवा पैकान के तेजभान कुशवाहा, मऊगंज के मेसर्स कृषि सेवा केन्द्र छिउरिहा के मेसर्स सार्थक प्रोड्यूसर, गंगेव के रजनीश कुमार गुप्ता तथा देवतालाब के मेसर्स तिवारी ट्रेडर्स उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस रद्द किए गए हैं।रीवा: यूरिया घोटाले मामलें में ईओडब्ल्यू को जांच में हो रही परेशानी, पूरी रिपोर्ट आने के लिए लग सकता है समय
रीवा (विपिन तिवारी ) । यूरिया आवंटन, वितरण को लेकर ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने बीते दो हफ्ते डीडीए कार्यक्रम में दबिश दी थी। जिसमें यूरिया वितरण, आवंटन, लेन देन संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था। 15 दिन बीत गए अभी तक ईओडब्ल्यू को पूरे दस्तावेज हाथ नही लग पाए है। ईओडब्ल्यू उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि बिपडन में रैक आने औऱ वितरण होने की वज़ह से सत्यापन में दिक्कत आ रही है। अभी तक उन लोंगो का सत्यापन नही हुआ है । जिन लोगों के नाम से यूरिया खाद वितरण हुआ है। ईओडब्ल्यू ने अभी तक उन सभी किसानों के दस्तावेज का सत्यापन नही कर पाई है। बिपणन में लगातार रैक आना औऱ वितरण इसकी वज़ह है। यही वज़ह से सत्यापन औऱ जाँच में लंबा समय लग सकता है।सतना: कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा धमाका ,संदिग्ध महिला समेत 2 की मौत ,जिले भर में 64 नए पॉजिटिव केस
ईओडब्ल्यू को हाथ लगे कुछ दस्तावेज
ईओडब्ल्यू रीवा टीम के अधिकारी ने बताया कि अब तक यूरिया डिमांड के पेपर मिले हैं। साथ ही यूरिया कितना डबल लॉक सेंटर को गया कितना निजी बिक्रता को गया इस कि जानकारी दस्तावेज सहित प्राप्त हुई है। इन सभी दस्ताबेज के आधार पर जांच चल रही है।इंदौर में कोरोना विस्फोट एक दिन में 295 मरीज मिले, पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश के युवाओ के लिए मुख्यमंत्री शिवराज की सौगात, शुरू होगी डेढ़ लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती
रीवा: संजय गांधी अस्पताल में शव गायब होने के मामले में निलंबित डॉक्टर राकेश पटेल हुए बहाल
रीवा: कोरोना ने दिया ऐसा दर्द की फूड कंट्रोलर सहित कल हुई तीन की मौत, प्लाज्मा थेरैपी भी नहीं आई काम…
शिवराज के 2 मंत्रियो पर गहराया संकट, जल्द देना पड़ सकता है इस्तीफ़ा
मध्यप्रदेश में प्रापर्टी खरीदने वालो के लिए खुशखबरी, स्टाम्प ड्यूटी में अब सिर्फ 1 प्रतिशत सेस
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, InstagramAaryan Dwivedi
Next Story