भोपाल

मध्यप्रदेश में कोरोना संख्या बढ़कर 73574 हुई, 29 लोंगो की मौत, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:01 PM IST
मध्यप्रदेश में कोरोना संख्या बढ़कर 73574 हुई, 29 लोंगो की मौत, पढ़िए
x
मध्यप्रदेश में कोरोना संख्या बढ़कर 73574 हुई, 29 लोंगो की मौत, पढ़िए भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने का क्रम

मध्यप्रदेश में कोरोना संख्या बढ़कर 73574 हुई, 29 लोंगो की मौत, पढ़िए

भोपाल (विपिन तिवारी ) । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने का क्रम जारी है और आज 1694 नए संक्रमित मिलने के बाद कुल संख्या 73574 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार इसके अलावा 29 लोगों की मौत भी दर्ज हुई और अभी तक 1572 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
राज्य में कुल 24166 सैंपल की जांच में से 1694 कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह संक्रमण दर सात प्रतिशत रही। इस अवधि में 1238 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 55887 हो गया है। एक्टिव केस यानी उपचाररत मरीजों की संख्या 16115 है। आज भी इंदौर जिले में सबसे अधिक 276 संक्रमित व्यक्ति मिले। इसके अलावा भोपाल में 197, ग्वालियर में 134, जबलपुर में 196, उज्जैन मे 25, खरगोन में 76 और शिवपुरी में 42 संक्रमित मिले हैं। राज्य के सभी 52 जिलों में संक्रमित मिले हैं।

मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटरो के लिए खुशखबरी, टैक्स हुआ माफ़, पढ़िए पूरी खबर

राज्य में आज कुल 29 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे अधिक चार मौत ग्वालियर में, तीन-तीन मौत इंदौर और जबलपुर जिले में तथा दो-दो मृत्यु भोपाल और बैतूल जिले में हुईं। इसके अलावा राज्य में सबसे अधिक एक्टिव केस इंदौर जिले में 4034, भोपाल में 1667, ग्वालियर में 1745 और जबलपुर में 1139 हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे पहला प्रकरण जबलपुर जिले में 20 मार्च को दर्ज किया गया था। पिछले साढ़े पांच माह के दौरान संक्रमण लगातार फैल रहा है। अगस्त माह से कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा और अन्य बड़े शहरों में कोविड के लिए बनाए गए अस्पतालों में से प्रमुख अस्पताल लगभग पूरी तरह भर चुके हैं। प्रशासन अस्पतालों में बिस्तरों (बैड) की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। राज्य के कस्बाई क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले प्रकाश में आने लगे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से कहा आप लोग जनता के सेवक हो और आप लोग ही…

रीवा कलेक्टर ने कहा मै लापरवाही बर्दास्त नहीं करूँगा, निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण करें निर्माण कार्य

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story