भोपाल

मध्यप्रदेश में सर्वे: बीजेपी को बड़ा नुकसान उपचुनाव में 27 सीटों पर कांग्रेस को मिल रही 20 सीटें बीजेपी को सिर्फ 7 सीटें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:00 PM IST
मध्यप्रदेश में सर्वे: बीजेपी को बड़ा नुकसान उपचुनाव में 27 सीटों पर कांग्रेस को मिल रही 20 सीटें बीजेपी को सिर्फ 7 सीटें
x
मध्यप्रदेश में सर्वे: बीजेपी को बड़ा नुकसान उपचुनाव में 27 सीटों पर कांग्रेस को मिल रही 20 सीटें बीजेपी को सिर्फ 7 सीटें भोपाल । मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में सर्वे: बीजेपी को बड़ा नुकसान उपचुनाव में 27 सीटों पर कांग्रेस को मिल रही 20 सीटें बीजेपी को सिर्फ 7 सीटें

भोपाल ( विपिन तिवारी ) । मध्यप्रदेश में 27 सीटों के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गए दूसरे आंतरिक सर्वे में पार्टी की एक और सीट कम हो गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ताजा आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी को 27 सीटों में से 20 पर पराजय का सामना करना पड़ सकता है।
वहीँ करीब एक महीने पहले बीजेपी द्वारा कराये गए आंतरिक सर्वे में पार्टी को उपचुनाव वाली 27 सीटों में से 19 सीटों पर हार झेलने की संभावना जताई गई थी। सूत्रों के मुताबिक उपचुनाव वाली 27 विधानसभा सीटों पर दूसरा आंतरिक सर्वे 26 अगस्त से 28 अगस्त के बीच कराया गया था।

सैनिटाइजर की बोतल में लगी आग, शख्स को गवानी पड़ गई जान

सूत्रों के मुताबिक सर्वे में खुलासा हुआ है कि हाल ही में ग्वालियर में बीजेपी द्वारा आयोजित किये गए सदस्यता अभियान का असर अभी ज़मीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। वहीँ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आये विधायकों वाली सीटों पर विरोध लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों ने कहा कि आंतरिक सर्वे में 23 सीटों पर स्थानीय बीजेपी नेताओं के बीच अंतर्कलह का ज़िक्र किया गया है। सर्वे रिपोर्ट में किसानो, मजदूरों और शिक्षकों की सरकार से नाराज़गी को कारण बताते हुए ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटों पर बीजेपी की स्थति को बेहद ख़राब बताया गया है।

भ्रष्टाचार की थकी-हारी लड़ाई, घूस लेते पकड़े जाओ, रिश्वत देकर बच जाओ…

सर्वे में सामने आया है कि केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दे भी उपचुनाव में बीजेपी को परेशानी पैदा करेंगे। सर्वे में यह भी सामने आया है कि शिवराज सिंह चौहान के पुनः मुख्यमंत्री बनने से लोग संतुष्ट नहीं हैं। सूत्रों ने कहा कि आंतरिक सर्वे रिपोर्ट आने के बाद पार्टी अपने एजेंडे में बदलाव पर विचार कर रही है। जिन 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, उन पर राम मंदिर निर्माण रथ यात्रा निकाले जाने के प्रस्ताव पर मंथन चल रहा है। इसके अलावा चुनाव से पहले संघ और हिन्दू सगठनो को भी एक्टिव किये जाने का प्रस्ताव है।

Work From Home को लेकर आई ये खबर चौका देगी आपको, पढ़िए….

PM नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का टि्वटर अकाउंट सुबह 3:15 बजे हैक, हैकर ने की मांग…

भारत-चीन की झड़प के बीच चौका देने वाली खबर, लम्बे टकराव की…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story