भोपाल

चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का विन्ध्य में पहला दौर, कल आएंगे रीवा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:00 PM IST
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का विन्ध्य में पहला दौर, कल आएंगे रीवा
x
चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का विन्ध्य में पहला दौर, कल आएंगे रीवा रीवा पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री  शिवराज

चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान का विन्ध्य में पहला दौर, कल आएंगे रीवा

रीवा (विपिन तिवारी ) . पहली बार होगा जब मुख्यमंत्री शिवराज चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद रीवा आ रहें हैं। शिवराज सिंह चौहान पात्रता पर्ची के वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ वितरण के लिए तीन सितंबर यानी कल रीवा आएंगे। जिला प्रशासन सीएम के मेजबानी की तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कलेक्टर इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा सहित अन्य अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्यक्रम स्थल से लौटने के बाद कार्यालय में देरशाम तक अफसरों के साथ मंथन किया।

मुख्यमंत्री 11.50 बजे पहुंचेंगे हवाई पट्टी

मुख्यमंत्री चौहान तीन सितम्बर को प्रात: 10.50 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर 11.50 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा में संबल योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पथ पर विक्रय करने वाले विक्रेताओं को स्वनिधि योजना के तहत ऋण राशि तथा अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों द्वारा पूर्ण कराए गए निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे। वे दोपहर 2 बजे वायुयान से उमरिया जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता संघ चुनाव मतगणना का अंतिम चरण : रीवा के शिवेंद्र उपाध्याय एवं अखंड प्रताप सिंह सेफ जोन में

मुख्यमंत्री शिवराज 3 सितम्बर को आएंगे रीवा, पढ़िए पूरी खबर

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story