मध्यप्रदेश

उपचुनाव के पहले सीएम शिवराज ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा- किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:59 AM IST
उपचुनाव के पहले सीएम शिवराज ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा- किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं
x
सीएम शिवराज ने कहा है कि किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं. . साथ ही उन्होंने फसल बीमा की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. मध्य

भोपाल. उपचुनाव के पहले किसानों को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा के 4500 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा है कि किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं. . साथ ही उन्होंने फसल बीमा की तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है. मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के पहले ये सीएम का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है.

मैन्यूअली भुगतान पर सीएमओ निलंबित, पढ़िए पूरी खबर

सीएम शिवराज ने कहा है कि किसानों की सोयाबीन की फसलें तबाह हुई हैं. सप्ताह भर पूर्व ऐसे हालात नहीं बनें थें, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से ऐसे समाचार आने शुरू हो गए हैं. ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से नहीं बैठ सकता हूँ, किसान संकट में हो, तो मैं चैन से नहीं बैठ सकता हूं.

किसानों के खातों में 4500 करोड़ होंगे ट्रांसफर

इधर, मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है कि 'मेरे किसान भाई - बहनों, आपके हर सुख - दुःख में मैं आपके साथ हूं. 6 सितंबर को 19 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा का ₹4500 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया जायेगा. आपको हर कठिनाई से बाहर निकालकर ले जाऊंगा.'

साथ ही सीएम ने कहा है कि 'फसल बीमा की तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है, ताकि किसान को इसका लाभ मिले. इसके साथ मैं किसानों की राहत के लिए अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी करूंगा. प्रदेश के मेरे अन्नदाता भाई - बहन चिंतित न हों.'

मेरे किसान भाइयों, आप जानते हैं कि #COVID19 के कारण कई नई चुनौतियां समक्ष खड़ी हो गई हैं, लेकिन मेरे होते हुए आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आपको फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा हालात का जायजा लेकर हम शीघ्र रणनीति बनाकर आपको राहत देने का काम करेंगे.

मध्यप्रदेश में जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि जल्द मिलेगी, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp
, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story