मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने एक साथ Red, Orange और Yellow Alert जारी किए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:59 AM IST
मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने एक साथ Red, Orange और Yellow Alert जारी किए
x
भोपाल. मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने एक साथ Red, Orange, Yellow Alert जारी किया है. नदी-नाले उफान पर

भोपाल. मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग ने एक साथ Red, Orange, Yellow Alert जारी किया है. नदी-नाले उफान पर हैं, रविवार को ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है, दो दिन बाद बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. बाणसागर, बरगी समेत छोटे बड़े सभी बांधों पर भी अलर्ट जारी किया गया है. 24-25 अगस्त के बाद से बारिश से कुछ राहत मिल सकती है.

रेड अलर्ट- खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ रतलाम जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस बीच इन जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. बिजली गिरने और चमकने की भी आशंका है.

ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने बुरहानपुर, बड़वानी, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच एवं मंदसौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान यहां अतिभारी बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने और चमकने की भी संभावना है.

संजय अस्पताल से शव बदलने के बाद एक और लापरवाही आई सामने, बिना जांच महिला की रिपोर्ट आ गई कोरोना पॉजिटिव

यलो अलर्ट- बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, खंडवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, रायसेन और विदिशा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बिजली गिरने और चमकने की आशंका है.

कहां कितनी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक भोपाल 215.4, इंदौर 263.2, होशंगाबाद 182.2, उज्जैन 115.0, रायसेन 147.4, शाजापुर 103.0, खंडवा 93.0, धार 104.0, गुना 32.8, खजुराहो 37.0, सतना 11.8, दमोह 29.0, रतलाम 49.0, बैतूल 48.6, सागर 53.4, खरगौन 27.0, मंडला 26.0, नरसिंहपुर 39.0, छिंदवाड़ा 27.0, सिवनी में 15.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. बारिश का क्रम अभी जारी है.

कल छिना था CMHO का पद और आज ईओडब्ल्यू ने मारा छापा, पढ़िए

प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर, अलर्ट के निर्देश

मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में 24 घंटे में 215.4 मिली मीटर बारिश हुई है. जबकि, इंदौर में अब तक करीब 32 इंच पानी गिर चुका है. भोपाल और इंदौर के अलावा भी बारिश के चलते मध्य प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. जिसके चलते तवा, बरगी, बाणसागर, बारना समेत भोपाल के बाणसागर बांध के गेट खोल दिए गए. बारिश के बाद सीएम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की. कलेक्टरों को छोटे-बांधों की देखभाल के लिए कहा गया है. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण कंट्रोल रूम भी अलर्ट मोड में है.

आज ग्वालियर प्रवास में शिवराज-महाराज, हजारों कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए वजह

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story