मध्यप्रदेश

रीवा के इन विधायक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील, कहा- ऐसा न करें

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:57 AM IST
रीवा के इन विधायक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील, कहा- ऐसा न करें
x
रीवा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कोरोना से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज भोपाल के चिरायु

रीवा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कोरोना से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा है. सोमवार को उनकी तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

इस बीच राजनीति के गलियारों में एक खबर फैली कि भाजपा के एक विधायक मंदिर में बैठकर अन्न-जल त्याग चुके हैं. ये विधायक हैं रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के श्यामलाल द्विवेदी. विधायक का कहना है कि जब तक सीएम कोरोना से ठीक नहीं हो जाते वे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे और मंदिर में ही रहेंगे.

विधायक के अनुसार 'देश में असुर शक्तियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, इस वजह से वायरस तेजी से फ़ैल रहा है'. ऐसे में विधायक श्यामलाल ने देशवासियों के लिए मंगल कामना की है.

फंस गई Rhea Chakraborty, मिले अहम् सबूत, अब बच पाना बहुत मुश्किल, पढ़िए

इस बात की जानकारी जब प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को मिली, तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'मुझे सूचना मिली है कि मेरे स्वास्थ्य के लिए लोग यज्ञ एवं पूजा-अर्चना कर रहे हैं. मैं सभी शुभचिंतकों को हृदय से धन्यवाद देता हूँ. आप सभी के प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद से मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने जा रहा हूँ. इस प्यार का कोई मोल नहीं लेकिन मैं सदैव आपके कल्याण के लिए कार्य करूंगा.'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'मुझे यह भी पता चला है कि कुछ लोगों ने मेरे स्वस्थ होने तक अन्न का त्याग किया है. मैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूँ, उन्हें सादर धन्यवाद देता हूँ. मेरी उन सभी से प्रार्थना है कि ऐसा न करें, डॉक्टर्स की पूरी टीम मेरे स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है और मैं जल्द ही ठीक होकर वापस लौटूंगा.'

MP: गृह मंत्री ने कहा- लॉकडाउन से भी नहीं रुकेगा संक्रमण, न अब लॉकडाउन लगेगा, अब जनता को ही…

शिवराज सिंह ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'श्यामलाल जी,मैं आपकी भावना का आदर करता हूं, लेकिन अन्न-जल त्यागने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप शीघ्र अन्न-जल ग्रहण करें. अपना ध्यान रखें. डॉक्टर्स अपना कार्य अच्छी तरह से कर रहे हैं. मैं जल्द ही घर जाऊंगा. आपके इस असीम स्नेह के लिए सहृदय धन्यवाद देता हूं.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story