- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मंत्रिमंडल में विभाग...
मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे को लेकर दिग्विजय सिंह का मध्यप्रदेश सरकार पर प्रहार, ज्योतिरादित्य-शिवराज पर किया ट्वीट वार
भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा की पुनः सत्ता वापसी के कई महीनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार तो हो गया, परन्तु अभी तक विभाग के बटवारे नहीं हो पाए हैं. इस पर अब पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने प्रदेश सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. ट्वीट में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर वार किया है.
दिग्विजय सिंह की ट्वीट पर सक्रियता देखकर तो यही माना जा सकता है कि उन्होंने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से शंखनाद कर दिया है. प्रायः केंद्रीय नेतृत्व को टारगेट करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अब प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं.
मध्यप्रदेश की तरह राजस्थान में विधायकों की 25 करोड़ तक की लालच दे रही है भाजपा : सीएम अशोक गहलोत
उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर निशाना साधा है. दिग्विजय ने ट्वीट में लिखा है कि 'मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए. विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है ? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है !'
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए। विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है ? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 10, 2020
उन्होंने कहा कि 'मध्यप्रदेश मंत्रीमंडल में विभागों के बँटवारे को ले कर पूरी भाजपा दिल्ली से ले कर भोपाल में “वर्कआउट” चल रहा है. यह मंत्रीमंडल के बँटवारे का झगड़ा नहीं है यह “लूट” के बँटवारे का झगड़ा है. परिवहन, एक्साइज़, राजस्व् शहरी विकास आदि सिंधिया जी नहीं छोड़ना चाहेंगे. क्यों? समझ जाओगे!'
फिर चूके REWA के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा, प्रधानमंत्री को कह डाला ये….
इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट अशोकनगर जिला के लिए किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि '३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए. शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं. “Tiger” शिवराज इतना मत डरो.'
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020