मध्यप्रदेश

मंत्रिमंडल: 2 डिप्टी CM और 25 नए मंत्री कल ले सकते है शपथ, मध्यप्रदेश में उलटफेर की संभावना तेज

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
मंत्रिमंडल: 2 डिप्टी CM और 25 नए मंत्री कल ले सकते है शपथ, मध्यप्रदेश में उलटफेर की संभावना तेज
x
मंत्रिमंडल: 2 डिप्टी CM और 25 नए मंत्री कल ले सकते है शपथ, मध्यप्रदेश में उलटफेर की संभावना तेजभोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल

मंत्रिमंडल: 2 डिप्टी CM और 25 नए मंत्री कल ले सकते है शपथ, मध्यप्रदेश में उलटफेर की संभावना तेज

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल (cabinet extension) में शामिल होने वाले 25 मंत्रियों के नामों पर मोहर लग गई है। नए मंत्रियों की लिस्ट लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) मंगलवार सुबह भोपाल पहुंच गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह (oath ceremony) हो सकता है।

इधर, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को पहले ही मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया जा चुका है। इधर, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी भोपाल आने की खबर के बाद अटकलों का दौर तेज हो गया है। वे बुधवार को विशेष प्लेन से पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि लाकडाउन के चलते और कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद वे पहली बार भोपाल पहुंच रहे हैं।

CM SHIVRAJ की फ़र्ज़ी नोटशीट से डॉक्टर को बनाया रजिस्ट्रार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मंगलवार को भोपाल पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि वे नए मंत्रियों की लिस्ट पर मोहर लगवाकर आए हैं। बुधवार को ही राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के भी भोपाल पहुंचने की सूचना है। वे स्पेशल प्लेन से भोपाल आएंगे। माना जा रहा है कि बुधवार को संभावित शपथ ग्रहण समारोह में वे शामिल हो सकते हैं।

मध्यप्रदेश की राजनीति में यह है ताजा अपडेट -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों की लिस्ट लेकर भोपाल पहुंचे। -नरोत्तम मिश्र दिल्ली में ही हैं। -सिंधिया बुधवार को विशेष विमान से आएंगे भोपाल। -बुधवार को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह। -दो डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी। -नरोत्तम मिश्र और तुलसी सिलावट बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री -यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन दिलाएंगी शपथ

दिल्ली से नहीं लौटे Narottam, शिवराज लौट आए, पढ़िए पूरी खबर

आनंदीबेन पटेल दिलाएंगी शपथ राज्यपाल लालजी टंडन (governor of mp) के अस्पताल में भर्ती होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (anandi ben patel) को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। हालांकि सोमवार को पटेल के आने का कार्यक्रम था, लेकिन वो टल गया था। उधर, दिल्ली में भी शिवराज सिंह चौहान को भी सोमवार को भोपाल लौटना था, लेकिन वे मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचे।

दिल्ली में हुई कई दौर की वार्ता पिछले तीन दिनों से दिल्ली में चल रही कई दौर की बैठकों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) भोपाल लौट आए हैं। माना जा रहा है कि वे जो लिस्ट लेकर दिल्ली गए थे, उसमें कुछ संशोधन के बाद फाइनल कर दिया गया है। रविवार से ही दिल्ली में बैठकों का दौर चलता रहा। शिवराज की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ भी लंबी चर्चा हुई, जिसमें नामों को अंतिम रूप दिया गया।

मध्यप्रदेश / मंत्रिमंडल विस्तार फिर टला, सीएम शिवराज भोपाल पहुंचे, राजनीति में बड़े उलटफेर की अटकलें

शिवराज ने संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के साथ चर्चा की और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ भी बैठक की। रविवार शाम को ही आठ बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके बंगले पर गए। यहां दो घंटे तक दोनों में चर्चा हुई। इसी के बाद रात में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे, शिवराज के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी पहुंचे थे। बताया जाता है कि अमित शाह के आवास पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंच गए थे। सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल के लिए क्षेत्र, वर्ग और सबसे अहम उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए नामों पर मंथन हुआ।

प्रकृति की खूबसूरती / इंद्रधनुषी रंग में रंगा रीवा का 430 फिट ऊंचा क्योंटी जलप्रपात

सिंधिया से मिलने घर पहुंचे शिवराज दिल्ली में सोमवार को शिवराज ने राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। यहां दोनों के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। सिंधिया पहले मंगलवार को भोपाल आने वाले थे, लेकिन सूचना है कि अब वे बुधवार को भोपाल पहुंच रहे हैं।

मोदी से मिले शिवराज अपने दिल्ली दौरे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान शिवराज ने पीएम मोदी को कोविड-19 के दौरान प्रदेश में वैश्विक महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों और उससे जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना आदि के बारे में भी विस्तार से बताया। करीब आधे घंटे चली मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को दो पुस्तिकाएं - 'उम्मीद' और 'मध्यप्रदेश विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रयास' भेंट की।

अभी हैं सिर्फ 5 मंत्री

-फिलहाल शिवराज मंत्रिमंडल में केवल 5 मंत्री हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में करीब 25 सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र भी दिल्ली पहुंच गए हैं। शिवराज कैबिनेट में शामिल किए गए पांच मंत्रियों में से तुलसी सिलावट और नरोत्तम मिश्रा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है।

इस घटना से दहल जाएगा आपका दिल, मध्यप्रदेश में 20 साल की युवती से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप फिर…

इनको भी मिल सकता है मंत्री पद

इंदौर से उषा ठाकुर का नाम सबसे आगे है। इंदौर से ही भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ पर विचार हुआ है।

मालवा निमाड़ अंचल से मोहन यादव, चेतन कश्यप, यशपाल सिंह सिसोदिया, आदिवासी कोटे से विजय शाह या प्रेम सिंह पटेल भी मंत्री बनाए जा सकते हैं।

भोपाल से रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग और एससी कोटे से विष्णु खत्री, रायसेन से पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

बुंदेलखंड से पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ एससी कोटे से हरीशंकर खटीक का नाम भी मंथन में आया है।

ग्वालियर चंबल से अरविंद भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ओबीसी और नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक भारत सिंह कुशवाह का नाम भी शामिल हो सकता है।

शिकायत पर रीवा कलेक्टर और जिला CEO की जनपद पंचायत में दबिश / दो निलंबित, जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

विन्ध्य से राजेंद्र शुक्ला या गिरीश गौतम में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसमें पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल को दोबारा भी मंत्री बनाया जा सकता है। ओबीसी कोटे से रामलल्लू वैश्य और एससी से कुंवर सिंह टेकाम के नाम पर भी चर्चा है।

महाकौशल से अशोक रोहाणी या अजय विश्नोई में से किसी एक को मौका मिलेगा। पूर्व मंत्री संजय पाठक, गौरीशंकर बिसेन और एसटी कोटे से देवी सिंह सैयाम का नाम पर भी सहमति बन सकती है।

सिंधिया गुट से 9 नाम डा. प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बिसाहूलाल सिंह, एदल सिंह कंसाना, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, हरदीप सिंह डंग और रणवीर जाटव के नाम भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। यह सभी ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia ) के समर्थक हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।

[signoff] [सौजन्य :PATRIKA.COM}
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story