- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- CM SHIVRAJ की फ़र्ज़ी...
मध्यप्रदेश
CM SHIVRAJ की फ़र्ज़ी नोटशीट से डॉक्टर को बनाया रजिस्ट्रार
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
CM SHIVRAJ की फ़र्ज़ी नोटशीट से डॉक्टर को बनाया रजिस्ट्रार जबलपुर: जालसाजों ने अब मुख्यमंत्री तक को नहीं बख्सा। मिली जानकारी के
CM SHIVRAJ की फ़र्ज़ी नोटशीट से डॉक्टर को बनाया रजिस्ट्रार
जबलपुर: जालसाजों ने अब मुख्यमंत्री तक को नहीं बख्सा। मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर चौरसिया को व्हाट्सएप पर नोटशीट (Notesheet) भेजी थी. इसमें सीएम शिवराज (CM Shivraj) के जाली साइन और सील लगी हुई थी. जालसाजों को भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये जालसाजों द्वारा शहर के चिकित्सक से इस पद पर नियुक्ति के लिए दस लाख की डिमांड की गयी थी। इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जानकारों के अनुसार पकड़े गये आरोपियों को जबलपुर लाकर ठगी के शिकार हुए चिकित्सक के सामने पूछताछ की जा सकती है।मध्यप्रदेश / मंत्रिमंडल विस्तार फिर टला, सीएम शिवराज भोपाल पहुंचे, राजनीति में बड़े उलटफेर की अटकलें
डॉक्टर ने की शिकायत
डॉक्टर हरि सिंह चौरसिया ने भोपाल में क्राइम ब्रांच थाने में शिकायत की,जबलपुर आयुर्विज्ञान केंद्र में रजिस्ट्रार बनाने के लिए उनकी इन ठगों से बात हुई थी. आरोप है कि सौरव मौर्य, इंद्रजीत सिंह और शैलेन्द्र भदौरिया नाम के इन ठगों ने उनसे 10 लाख रुपए मांगे. चौरसिया की बातचीत तीनों आरोपियों से हुई थी. उन्होंने रजिस्ट्रार की नियुक्ति कराने का पूरा भरोसा दिया था. ठगों का कहना था कि उनकी सीएम हाउस में पहचान है और वह यह काम किसी भी हालत में करा देंगेइस घटना से दहल जाएगा आपका दिल, मध्यप्रदेश में 20 साल की युवती से 4 नाबालिगों ने किया गैंगरेप फिर…
शिकायत पर रीवा कलेक्टर और जिला CEO की जनपद पंचायत में दबिश / दो निलंबित, जनपद सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story