मध्यप्रदेश

MP: CORONA पॉजिटिव भाजपा विधायक का चिरायु में होगा उपचार, कांटेक्ट लिस्ट खगाली जा रही..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:54 AM IST
MP: CORONA पॉजिटिव भाजपा विधायक का चिरायु में होगा उपचार, कांटेक्ट लिस्ट खगाली जा रही..
x
MP: COROAN पॉजिटिव भाजपा विधायक का चिरायु में होगा उपचार, कांटेक्ट लिस्ट खगाली जा रही..MP: प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं

MP: CORONA पॉजिटिव भाजपा विधायक का चिरायु में होगा उपचार, कांटेक्ट लिस्ट खगाली जा रही..

MP: प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फैज अहमद किदवई ने बताया है कि मध्य प्रदेश विधान सभा के प्रदेश के एक विधायक और उनकी पत्नी की रिपोर्ट CORONA पॉजिटिव आई है। उनका उपचार चिरायु अस्पताल में होगा। उन्होंने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य चल रहा है।

शहीद दीपक के पिता को डाक विभाग ने 6,74,000 रूपए का चेक सौंपा

प्रमुख सचिव श्री किदवई ने बताया है कि 19 जून को दोपहर 3.30 बजे विधायक स्वयं तथा उनकी पत्नी का सैम्पल उनके भोपाल निवास से जे.के.अस्पताल के दल को दिया गया। सैम्पल देने के बाद से दोनो होम क्वॉरंटीन पर है। उन्होंने बताया कि सैम्पल की रिपोर्ट रात को 10.30 बजे प्राप्त हुई। दोनो सैम्पल की पॉज़िटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर उनको तथा ज़िला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। ज़िला प्रशासन द्वारा विधायक तथा उनकी पत्नी का स्वास्थ्य परीक्षण चिरायु मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा और डॉक्टर के निर्देश पर आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Jeetu Patwari के ऊपर पहुंचा Cm Shivraj का हाँथ, रिश्तेदारों के साथ हुआ ये…

श्री किदवई ने बताया है कि एक दल उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य पृथक से कर रहा है। विधायक के गृह एवं निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया है कि विधायक और उनकी पत्नी स्वस्थ और बिना किसी लक्षण के (asymptomatic) हैं।

[signoff]

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story