मध्यप्रदेश

MP में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
MP में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत, पढ़िए पूरी खबर
x
MP में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत, पढ़िए पूरी खबरइंदौर. इंदौर में मंगलवार को एक और वॉरियर डॉ. अजय जोशी कोरोना से जंग हार गए। इंडेक्स मेडिकल

MP में एक और डॉक्टर की कोरोना से मौत, पढ़िए पूरी खबर

इंदौर. इंदौर में मंगलवार को एक और वॉरियर डॉ. अजय जोशी कोरोना से जंग हार गए। इंडेक्स मेडिकल के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अजय जोशी 15 दिन पहले काेरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद 24 मई को चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मंगलवार तड़के 2.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इससे पहले इंदौर में 4 डॉक्टरों की कोराेना से मौत हो चुकी है। कोराेना ड्यूटी करते हुए दो पुलिस अधिकारी भी जान गंवा चुके हैं। डॉक्टर जोशी की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया।

मध्यप्रदेश : इस तारीख से शुरू होगी RGPV की परीक्षाएं, पढ़िए

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की कोविड को-ऑर्डिनेटर डॉ. दीप्ति ने बताया कि हमारे संस्था के मेडिकल अधीक्षक डॉ. अजय जोशी का काेरोना से निधन हुआ है। हमारे काेरोना योद्धा डॉ. जोशी पिछले ढाई महीने से हमारी संस्था के टीम लीडर थे। उन्होंने कोराना से जारी जंग में प्रशासन की मदद के लिए सभी को प्राेत्साहित किया। व्यक्तिगत तौर पर वे हर मरीज के संपर्क में रहते थे। वे हर मरीज की जरूरतों का ध्यान रखते थे।

MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माँ को हुआ कोरोना, दो दिनों से…

पिछले 15 दिन से वे कोरोना से संक्रमित थे। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे आज कोरोना की जंग में पिछड़ गए, लेकिन हम कोरोना की इस लड़ाई को जारी रखेंगे। हमने डाॅ. जोशी की लीडरशिप में 700 से ज्यादा कोरोना मरीजों को ठीक कर घर भेजा है। हम उनकी इस लड़ाई से अब पीछे नहीं हटेंगे।
शहर में इससे पहले तीन डॉक्टरों की भी कोरोना से जान गई डॉक्टर जोशी से पहले इंदौर में तीन डाॅक्टरों की जान जा चुकी है। 9 अप्रैल को काेराेना संक्रमण से 62 साल के डाॅ. शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हो गई थी। वे प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। इसके अगले ही दिन पूर्व जिला आयुष अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश चौहान (62) की भी मौत हो गई। चौहान कुछ समय से बीमार थे और अरबिंदो अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। इसके अलावा, जनरल फिजिशियन डॉ. बीके शर्मा की 21 मई को कोरोना से मौत हो गई थी। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story