- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- CM SHIVRAJ को आया इतना...
मध्यप्रदेश
CM SHIVRAJ को आया इतना गुस्सा कि मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाया, हड़कंप
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
x
CM SHIVRAJ को आया इतना गुस्सा कि मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाया, हड़कंप भोपाल. CM SHIVRAJ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में
CM SHIVRAJ को आया इतना गुस्सा कि मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाया, हड़कंप
भोपाल. CM SHIVRAJ ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी के चलते मध्यप्रदेश अब देश में 7वें स्थान पर आ गया है। पहले मध्यप्रदेश देश में 6वें स्थान पर तथा उत्तरप्रदेश 7वें स्थान पर था। पूरे देश की तुलना में मध्यप्रदेश में लगभग 2 प्रतिशत नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले ये 8 प्रतिशत तक थे। कोरोना रिकवरी रेट 64.3 प्रतिशत है, जबकि भारत की 47.9 प्रतिशत है।MP: मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के सभी कलेक्टर-कमिश्नर से की बात और कह डाला ये..
255 में 194 मरीज डिस्चार्ज बुरहानपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 255 कोरोना प्रकरणों में 194 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, अभी वहां एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने इसके लिये कलेक्टर, एसपी व टीम की सराहना की। सार्थक एप का प्रयोग करें श्योपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसीएस हैल्थ ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सार्थक एप अत्यंत उपयोगी है, इसका उपयोग किया जाए। डाटा में अंतर आने पर नाराजगी व्यक्त की मुख्यमंत्री चौहान ने बैतूल जिले की समीक्षा के दौरान डाटा में अंतर आने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि तुरंत एक टीम बैतूल रवाना करें, जो वहां जाकर व्यवस्था देखें। बैतूल जिले में संक्रमित 34 मरीजों में से 5 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, 29 मरीज एक्टिव हैं।REWA: सर्राफा दुकान में ग्राहक बनकर आए थे बदमाश, फिर कर डाला बड़ा कांड
डीन को हटाएं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सागर मेडिकल कॉलेज के डीन को तुरंत हटाया जाए। एसीएस हैल्थ श्री सुलेमान ने बताया कि सागर गई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने वहां जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देख ली है। डीन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया।ं मरीज की मृत्यु की विस्तृत जाँच कराएं मुख्यमंत्री ने खंडवा जिले में कोरोना से मृत एक मरीज की डैथ एनालिसिस के दौरान निर्देश दिए कि उसकी मृत्यु की विस्तृत जांच कराई जाए। उक्त मरीज को लक्षण होने के बाद भी उसके कहने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story