- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मध्यप्रदेश में 19 जून...
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में 19 जून को होगा चुनाव, तैयारी शुरू हो गई, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
x
मध्यप्रदेश में 19 जून को होगा चुनाव, तैयारी शुरू हो गई, पढ़िए भोपाल. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रम
मध्यप्रदेश में 19 जून को होगा चुनाव, तैयारी शुरू हो गई, पढ़िए
भोपाल. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्यसभा निर्वाचन के लिए मतदान 19 जून 2020 शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे के मध्य होगा। मतगणना उसी दिन 19 जून को ही सांय 5 बजे प्रांरभ की जायेगी। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया 22 जून 2020 को पूर्ण की जायेगी।रीवा: राजघराना परिवार के पूजा घर से अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियां चोरी
मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथियां घोषित करते हुए जारी अपने प्रेस नोट में कहा है कि मध्यप्रदेश सहित सात राज्यों में 18 सीटों पर राज्यसभा के लिए मतदान होना है। कोविड-19 के कारण पूर्व में यह निर्वाचन स्थगित कर दिये गये थे। भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को राज्य में राज्यसभा निर्वाचन के लिए आर्ब्जर नियुक्त किया है। आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों में एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करें, जो काविड-19 के संदर्भ में कंटेनमेंट उपयों आदि के निर्देशों के अनुरूप मतदान के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा। ये हैं उम्मीदवार दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सदस्य बनने के लिए अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया राज्यसभा के उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है।इस बार चौकाएगा मानसून, मध्यप्रदेश में देगा भयंकर दस्तक, पढ़ लीजिए जरूर खबर
सिंधिया के बगावत के बाद बिगड़ा समीकरण मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बगावत के बाद समीकरण बिगड़ गया है। कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे से पहले राज्यसभा की दो सीटें कांग्रेस को मिल रही थीं जबकि एक सीट भाजपा के खाते में जा रही थी लेकिन अब समीकरण बदल गया है। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद भाजपा के खाते में 2 सीटें जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा था लेकिन अब कांग्रेस में ही दिग्विजय सिंह के नाम का विरोध हो रहा है। [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story