- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP में बड़ा हादसा, एक...
मध्यप्रदेश
MP में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
x
MP में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, पढ़िए पूरी खबर MP/होशंगाबाद। गंगा दशहरा पर मां नर्मदा नदी के घाट पर सोमवार
MP में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, पढ़िए पूरी खबर
MP/होशंगाबाद। गंगा दशहरा पर मां नर्मदा नदी के घाट पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे एक ही परिवार के पांच लोगों के डूबने की सूचना है। डूब रहे परिवार के सदस्यों के चिल्लाने पर दो लोगों को किसी तरह बचाया जा सका जबकि तीन की तलाश जारी है। गंभीर हालत में एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लापता तीन सदस्यों को खोजने में जुटी है।रीवा में दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय बदला, कलेक्टर का आदेश जारी, पढ़ें…
दरअसल, गंगा दशहरा में पवित्र नर्मदा नदी में नहाने के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। लोग स्नान करने के बाद दान-दक्षिणा वहां करते हैं। सोमवार को भी नर्मदा तट पर हजारों लोगों की भीड़ नहाने के लिए जुटी हुई है।मध्यप्रदेश में आवागमन के लिए नहीं होगी पास की जरूरत, पढ़िए पूरी खबर
नर्मदा नदी के घानाबढ़ घाट पर एक परिवार के पांच सदस्य नदी में डुबकी लगाने पहुंचे थे। नहाते वक्त पांचों सदस्य गहरे पानी में उतर गए। किसी को तैरना नहीं आता था। इसलिए सभी डूबने लगे। डूब रहा परिवार चिल्लाने लगा। इसी बीच वहां भीड़ जमा हो गई। रेस्क्यू टीम व कुछ जागरुक लोगों ने नदी में डूब रही एक महिला समेत दो को तो बाहर निकाल लिया लेकिन तीन लोग नदी की धार में समा गए। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम लापता तीन लोगों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन की मानिटरिंग कर रहे थे [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story