- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कटनी में पहला केस, 9...
कटनी में पहला केस, 9 साल की बच्ची पॉजिटिव मिली, मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 51 में पहुंचा कोरोना वायरस, ये जिला अब तक सेफ
भोपाल। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिला को छोड़कर कोरोना वायरस का संक्रमण सभी जिलों तक पहुंच गया है। कटनी जिले में भी एक 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके पहले बुधवार तक मध्यप्रदेश के 52 में से 50 जिलो में संक्रमित मिल चुके थें। सिर्फ कटनी और निवाड़ी जिला अछूता था।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7261 पहुँच गया है। जिसमें 3021 एक्टिव केस हैं, जबकि 313 लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में संक्रमितों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में काफी सुधार आया है। परन्तु रोजाना बड़ी संख्या में नए संक्रमितों का पाया जाना चिंताजनक है।
VIDEO: पुलवामा 2 को अंजाम देने जा रही थी 50 किलो IED से लदी कार, सुरक्षाबलों ने पहले ही उड़ा दिए परखच्चे
सबसे ज्यादा 79 नए केस केस इंदौर में सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 3182 हो गई। यहां अभी तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 1537 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 1526 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके बाद भोपाल में 51 नए पॉजीटिव केस आए। संक्रमितों की संख्या 1356 हो गई। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
भोपाल में आज 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 853 हो गई। अस्पताल में 452 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा उज्जैन में 614, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 233, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, ग्वालियर में 119, नीमच में 115, धार में 114 और सागर में 106 कोरोना संक्रमित हैं।
MP के इन 11 शहरो में बढ़ सकती है पाबंदी, पढ़िए कही आपका शहर तो नहीं…
कटनी में 9 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव
कटनी जिले में बुधवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया। यहां 9 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में परिवार के साथ मुंबई से लौटी है। बताया गया कि इस परिवार के साथ उमरिया जिले की एक बुजुर्ग भी आई थी। अगले दिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद 24 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची के परिवार के 4 लोगों के सैम्पल लिए गए थे।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram