मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों के विकास कार्य के लिए 1555 करोड़ रुपए जारी किए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों के विकास कार्य के लिए 1555 करोड़ रुपए जारी किए
x
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों के विकास कार्य के लिए 1555 करोड़ रुपए जारी किए भोपाल. ग्राम पंचायतों में कार्य को गति देने के लिये
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतों के विकास कार्य के लिए 1555 करोड़ रुपए जारी किए भोपाल. ग्राम पंचायतों में कार्य को गति देने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'पंच परमेश्वर योजना' के अंतर्गत 14वें वित्त आयोग की 1555 करोड़ रूपये की राशि जारी की है। यह राशि पंचायतों को मिलेगी और इससे पंचायत क्षेत्र में नये कार्य किए जा सकेंगे। राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को दी जा रही राशि से जो कार्य होंगे उन्हें प्रमुख रूप से 4 भागों में वर्गीकृत कर वार्षिक व्यय सीमा निर्धारित की गई है जिसमें 75 प्रतिशत राशि नवीन अधोसंरचना कार्यों में, 10 प्रतिशत पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्यों में, 7.5 प्रतिशत संधारण कार्यों में और 7.5 प्रतिशत राशि कार्यालयीन व्यय पर खर्च की जा सकेगी।

MP: प्रवासी मजदूरों के लिए शिवराज सरकार का सबसे बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर

नवीन अधोसरंचनात्मक कार्य ग्राम पंचायतें 75 प्रतिशत राशि नवीन अद्योसंरचनात्मक कार्यों में व्यय कर सकेंगी, जिनमें सीमेंट क्रांकीट सड़क एवं पक्की नाली निर्माण, गौ-शाला निर्माण, रपटा/पुलिया निर्माण (ग्राम पंचायत आबादी क्षेत्र, शासकीय भवनों तथा श्मशानघाट/कब्रिस्तान को आबादी क्षेत्र से जोड़ने वाले रास्तों पर), बाउंड्रीवॉल निर्माण - पंचायत भवन, कब्रिस्तान, श्मशानघाट, स्कूल, आँगनवाड़ी, शासकीय भवन, सामुदायिक भवन, काँजी हाउस, पुस्तकालय भवन, बाजार चबूतरे/ दुकान निर्माण/ ग्राम चौपाल के लिये चबूतरा निर्माण, यात्री प्रतीक्षालय, पेवर ब्लॉक सड़क, सामुदायिक शौचालय/ शासकीय भवनों में महिला/पुरूष शौचालय निर्माण और एलईडी स्ट्रीट लाइट (ऊर्जा विभाग के स्पेसिफिकेशन अनुसार), सार्वजनिक पार्कों का निर्माण, पार्क में पेवर ब्लॉक, बैंच फुटपाथ, लाईट तथा पानी की व्यवस्था और नि:शक्तजनों के लिये बाधारहित वातावरण निर्माण एवं रैंप निर्माण कर सकेंगी।
पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य योजनांतर्गत एक वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली राशि में से 10 प्रतिशत राशि का उपयोग पेयजल व्यवस्था के लिये किया जा सकेगा। पेयजल व्यवस्था में ऐसी नल-जल योजनाएँ जो ग्राम पंचायतों द्वारा स्वयं स्थापित की गयी है उनका संधारण, ऐसी नल-जल योजनाएँ जिन्हें पी.एच.ई द्वारा स्थापित कर ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया गया है उनका संधारण, पेयजल प्रदाय के लिये पाइपलाईन विस्तार, सिंगल फेस मोटर का क्रय, पेयजल एकत्रित करने के लिये भू-स्तर टंकी निर्माण, रेडीमेड टंकी क्रय और पशुओं के पानी पीने के लिये संरचना निर्माण का कार्य किया जा सकेगा।

REWA में कल मिला एक और CORONA पॉजिटिव मरीज, संख्या हुई 34

संधारण कार्य एक वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली राशि में से 7.5 प्रतिशत राशि का उपयोग ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्मित स्थायी परिसंपत्तियों के संधारण एवं साफ-सफाई कार्य के लिये किया जा सकेगा। संधारण कार्य में पंचायत भवन मरम्मत तथा अन्य शासकीय भवनों की मरम्मत, पुताई, बिजली की फिटिंग, शासकीय/पंचायत के भवनों में शौचालय का निर्माण एवं संधारण, स्टापडेम/चेकडेम मरम्मत, गेट सुधार, ग्राम पंचायत की साफ-सफाई का कार्य, साफ-सफाई से संबंधित सामग्री क्रय, पुराने पेयजल कूपों/बावड़ियों का सुधार, पंचायत के स्वामित्व वाले टैंकर की मरम्मत/टायर-ट्यूब बदलना, घाटों की पुताई एवं साफ-सफाई के कार्य किये जा सकेंगे।
ये कार्य रहेंगे प्रतिबंधित ग्राम पंचायतों को योजनांतर्गत उपलब्ध करवाई गई राशि से हैण्डपंप खनन एवं उसका संधारण, नलकूप खनन, मोटर पंप क्रय, पेयजल परिवहन पर व्यय, मुर्रमीकरण/ग्रेवल रोड, स्टापडेम/ चेकडेम निर्माण, किसी भी प्रकार के वाहन का क्रय, स्वागत द्वार, प्रतिमा स्थापना, आईएसओ प्रमाणीकरण पर व्यय, सौर ऊर्जा लाइट पर व्यय, एयर कंडीशनर क्रय, मोबाईल, पानी का टैंकर और विज्ञापन पर व्यय नहीं किया जा सकेगा। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story