राष्ट्रीय
31 ट्रेनों में 35 हज़ार से अधिक मजदूरों को मध्यप्रदेश लाने की तैयारी, एक सप्ताह का समय लगेगा, जानिए रूट..
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
x
31 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने की तैयारी है। जिसमें 35 हज़ार से अधिक मजदूरों को मध्यप्रदेश लाया जा सकेगा। इस पूरे कार्यक्रम में एक हफ्ते का समय
भोपाल। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में मध्यप्रदेश के लाखों मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं। जिन्हे वापस प्रदेश लाने की कोशिशें राज्य सरकार ने तेज़ कर दी है। अभी तक मजदूरों को बस से प्रदेश में लाया जा रहा था। अब इन्हे वापस लाने के लिए 31 श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने की तैयारी है। जिसमें 35 हज़ार से अधिक मजदूरों को मध्यप्रदेश लाया जा सकेगा। इस पूरे कार्यक्रम में एक हफ्ते का समय लग सकता है।
PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, अब कर सकेंगे दो EPFO Account को Merge, जानिए कैसे…
रेलवे बोर्ड से ट्रेन के संबंध में हुई सरकार की बातचीत
मध्य प्रदेश सरकार ने रेलवे बोर्ड से ट्रेन चलाने को लेकर बात कर ली है। करीब एक सफ्ताह के भीतर मजदूर अपने-अपने जिलों में पहुंच जाएंगे। सबसे अधिक 26 हजार मजदूर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में फंसे हैं। जो 22 ट्रेनों के जरिए लौटेंगे।
किस राज्य से प्रदेश के किस जिले में आएंगी स्पेशल ट्रेनें
- अमरावती से भोपाल,
- अमरावती से जबलपुर,
- औरंगाबाद से रतलाम,
- औरंगाबाद से भोपाल,
अलर्ट रहें, छोटी से गलती Green को Orange, Orange को Red Zone में ला सकती है: सीएम शिवराज
- औरंगाबाद से जबलपुर,
- नागपुर से भोपाल,
- नागपुर से रीवा,
- नासिक से भोपाल,
- नागपुर से जबलपुर,
- नासिक से रतलाम,
अन्य राज्यों में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूर वापसी के लिए यहाँ कराएं पंजीयन
- नासिक से रीवा,
- नासिक से जबलपुर आएंगी। इनमें 26 हजार 847 मजदूर आएंगे।
- जबकि गुजरात के जबलपुर से रतलाम और राजकोट से भोपाल के लिए एक-एक ट्रेनें आएंगी।
- हरियाणा के रिवाड़ी व नारनोल से कटनी जिले के लिए दो-दो ट्रेनें आएंगी।
- दिल्ली से भोपाल के लिए एक ट्रेन आएगी।
- गोवा से भोपाल व जबलपुर के लिए एक-एक ट्रेनें आएंगी।
Aaryan Dwivedi
Next Story