मध्यप्रदेश

अलर्ट रहें, छोटी से गलती Green को Orange, Orange को Red Zone में ला सकती है: सीएम शिवराज

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:51 AM IST
अलर्ट रहें, छोटी से गलती Green को Orange, Orange को Red Zone में ला सकती है: सीएम शिवराज
x
सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने की अपील की है. शिवराज ने कहा है की हमारी एक छोटी सी गलती Green को Orange, Orange को Red Zone

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेशवासियों से अलर्ट रहने की अपील की है. शिवराज ने कहा है की हमारी एक छोटी सी गलती Green को Orange, Orange को Red Zone में बदल सकती है. जो ढील मिली है, वह तुरंत बंद हो सकती है।

अभी तक कोरोना वायरस की कोई वैक्सीन नहीं बन पाई है इसलिए हमें इसके साथ ही जीना सीखना पड़ेगा। लाइफ स्टाइल बदलें। हमें आयुर्वेदिक काढ़े के उपयोग से अपनी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है। सरकार काढ़े के एक करोड़ नि:शुल्क पैकेट वितरित कर रही है।

Lockdown के बीच Liquor Shop खुलते ही टूट पड़ें लोग, सरकार के फैंसले पर उठें सवाल, तस्वीरें हैरान कर देंगी…

लॉकडा‌उन फेज-3 शुरू हो गया है। प्रदेश के Green और Orange जिलों में दुकानें खुलना शुरू हो गई हैं। दो सप्ताह के इस लॉकडाउन में केंद्र ने गाइडलाइन जारी करके कई तरह की रियायतें देने की बात कही है। लेकिन, Red Zone हॉटस्पॉट में शामिल इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, खंडवा, धार, बड़वानी और देवास को लेकर प्रशासन बहुत सतर्क है।

अधिक छूट देने के बजाए सख्ती कर कोरोना की चेन तोड़ने और औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने पर जोर दिया गया है। प्रशासन ने कंटेनमेंट एरिया में सख्ती और बाहर रियायत को भी खतरनाक माना है। लिहाजा, इन शहरों में एक जैसी सख्ती रहेगी।

Corona Updates

इंदौर: कोरोना के 43 नए मरीज मिले। एक मरीज की मौत हो गई। देर रात तक रिपोर्ट के मुताबिक, अब शहर में 1611 संक्रमित हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 77 पर पहुंच गया है।

देश में एक और Flu की दस्तक, इस राज्य में पहला मामला, 2500 सुअरों की मौत, राज्य सरकार का दावा: वायरस का इंसानों पर कोई असर नहीं

भोपाल: राजधानी में रविवार को 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें मंगलवारा क्षेत्र के 9 मरीज हैं। अब तक 568 संक्रमित हो गए। उधर, 67 मरीज कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए। अब तक 273 मरीज (50.63%) ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले रविवार को करीब 1500 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। पहले 1020 सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें 14 पॉजिटिव मिले। शाम को 415 सैंपल की रिपोर्ट में 15 संक्रमित मिले।

भोपाल पुलिस ने 32 थाना क्षेत्रों में बने 198 कंटेनमेंट जोन में अब तक ड्रोन की मदद से 110 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़ा, इनके खिलाफ केस दर्ज किए गए।

बिना मास्क लगाए 250 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया। बीते 43 दिनों में पुलिस ने औसतन 70 केस रोजाना दर्ज किए। अब तक 3035 मामले दर्ज हो चुके हैं।

जैसे ही पता चला बहन ने शादी कर ली, भाइयों ने चाकू से गोदकर जीजा की हत्या कर दी

सतना: रामपुर बघेलान तहसील का एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिलें। जिले में यह पहला केस है। वे अहमदाबाद से हार्ट का इलाज़ कराकर लौटे थें। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रीवा के एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने बाद अधिकारी उसके गांव भी पहुंचे।

रायसेन: जिले में सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें 3 मरीज पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वारैंटाइन सेंटर में थे। एक महिला अल्ली गांव की होम क्वारैंटाइन में थी। जिले में अब तक कुल 62 मरीज संक्रमित मिले। इनमें 3 लोग स्वस्थ हुए और 2 की मौत हो गई।

जबलपुर: मंगलवार सुबह विजय नगर निवासी 67 साल के कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वे 26 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जांच रिपोर्ट आने से 5 दिन पहले घर में फिसलकर गिर जाने से उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी। पांडेय यहां पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे बेंगलुरु में हैं। जिले में कोरोना से अब तक 2 लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2837 संक्रमित

इंदौर 1568, भोपाल 532, उज्जैन 156, जबलपुर 96, खरगोन 77, धार 55, खंडवा 47, रायसेन 57, होशंगाबाद 36, बड़वानी 26, देवास 26, बुरहानपुर 18, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12, मंदसौर 36, शाजापुर 7, सागर और छिंदवाड़ा 5-5, ग्वालियर 5, श्योपुर 4, हरदा-अलीराजपुर-शहडोल में 3-3, रीवा-शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, अनूपपुर 2, बैतूल, डिंडोरी, अशोकनगर, पन्ना-निवाड़ी में एक-एक संक्रमित मिला। अन्य राज्य के 2 मरीज हैं।

Lockdown 3: भारत में ऐसे होंगे आने वाले 2 हफ्ते, पढ़ लें नहीं तो पछताएंगे

अब तक 156 की मौत

इंदौर 76, उज्जैन 30, भोपाल 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 5, होशंगाबाद में 4, रायसेन 2, मंदसौर 3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हो गई।

स्वस्थ्य हुए 798 मरीज

इंदौर 350, भोपाल 237, उज्जैन 18, जबलपुर 10, खरगोन 24, रायसेन 3, धार 11, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, मंदसौर 5, बड़वानी 22, देवास 11, रतलाम 11, मुरैना और विदिशा 13-13, शाजापुर 6, सागर-अलीराजपुर और बैतूल 1-1, छिंदवाड़ा-ग्वालियर, शिवपुरी 2-2, श्योपुर में 4 मरीज स्वस्थ हुए।

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story