मध्यप्रदेश

रीवा: मुकुंदपुर टाइगर सफारी में Corona से शेरनी की मौत? जांच के लिए सैंपल भेजे गए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
रीवा: मुकुंदपुर टाइगर सफारी में Corona से शेरनी की मौत? जांच के लिए सैंपल भेजे गए
x
रीवा. मुकुंदपुर टाइगर सफारी में एक शेरनी की मौत हो गई है. शेरनी के मौत का कारण कही Corona तो नहीं, जांच के लिए सैंपल भेजे गए

रीवा. मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित दुनिया के एकमात्र मुकुंदपुर टाइगर सफारी में एक शेरनी की मौत हो गई है. शेरनी के मौत का कारण कही Corona तो नहीं, जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से ही मुकुंदपुर टाइगर सफारी में पीली शेरनी दुर्गा बीमार थी. डॉक्टर बीमारी समझ पाते इससे पहले ही शेरनी दुर्गा की दोनों किडनी फेल हो जाने से उसकी मौत हो गई.

रीवा: मुकुंदपुर टाइगर सफारी में Corona से शेरनी की मौत? जांच के लिए सैंपल भेजे गए

मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (मुकुंदपुर) के डॉयरेक्टर संजय रायखेड़ा ने बताया कि शेरनी दुर्गा की कोरोना जांच के लिए सैम्पल जबलपुर के वेटेनरी कॉलेज में भेजे गए हैं ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके. हालांकि उन्होंने बताया कि शेरनी दुर्गा में सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे.

कल 24 अप्रैल को देश के सरपंचों से संवाद करेंगे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी

संजय रायखेड़ा ने आगे बताया कि शेरनी दुर्गा की उम्र 7 वर्ष थी और उसे औरंगाबाद जू से मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी (मुकुंदपुर) लाया गया था.

कोरोना के खतरे को देखते हुए वन्य जीवों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लॉकडाउन के बाद सफारी बंद की गई है और इलाके को सैनिटाइज किया गया है. साथ ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वायरस के खतरे से बचा जा सके.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोरोना से न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई थी. जिसके बाद अमेरिका, भारत समेत कई देशों में चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया था. भारत में सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने स्तनधारी जीवों खासकर बिल्लियों, नेवले और बंदरों पर बारीकी से नजर बनाए रखने को कहा है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story