मध्यप्रदेश

SIDHI में DELHI से लौटी छात्रा की तबीयत बिगड़ी आइसोलेट, लिए सेम्पल

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:50 AM IST
SIDHI में DELHI से लौटी छात्रा की तबीयत बिगड़ी आइसोलेट, लिए सेम्पल
x
SIDHI में DELHI से लौटी छात्रा की तबीयत बिगड़ी आइसोलेट, लिए सेम्पलSIDHI/DELHI: कोरोना वायरस ने अपने प्रभाव डालने के तौर तरीके बदल दिये हैं।

SIDHI में DELHI से लौटी छात्रा की तबीयत बिगड़ी आइसोलेट, लिए सेम्पल

SIDHI/DELHI: कोरोना वायरस ने अपने प्रभाव डालने के तौर तरीके बदल दिये हैं। इस बात को लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं। पहले 14 दिनों मे दिखने वाला लक्षण अब 40 दिनों बाद जान पड़ रहा है। इससे आम लोग भी हैरान और शशंकित हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही एक छात्रा की तबियत बुधवार के दिन अचानक खराब हो गई। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे SIDHI अस्पताल लेकर गये जिसे देखकर पूरे अस्पताल परिसर में खलबली मच गई।

CM SHIVRAJ का इशारा, 3 MAY के बाद इन शहरो में जारी रहेगा LOCKDOWN

आनन-फानन मे डॉक्टर ने उसे आइसोलेट किया और उसका सेंपल लेकर जांच के लिए तुरंत एसएस मेडिकल कालेज स्थित जांच केन्द्र भेजा गया। इस बात की जानकारी मिलते ही संभागीय स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित हो उठा। हालाकि सेंपल की जांच रिपोर्ट राहत देने वाली आई।

यह जानकार प्रशासनिक अमले ने भी खुशी जाहिर की। बताया गया है कि छात्रा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती है जो वहां से विगत 8 मार्च को अपने गृह जिले सीधी पहुची। पहले तो उसे होम क्वारेंटाइन में रखा गया था लेकिन उसमें कोई सिम्टम्स नहीं दिखे। पूरी तरह से स्वस्थ्य रही लेकिन बुधवार को अचानक तबियत बिगडऩे पर सब हतप्रभ रह गए। वजह यह है कि अब कोरोना वायरस के लक्षण अब 14 दिनों के बजाय अब 40 से अधिक दिनों बाद देखने को मिल रहे हैं। इसलिए यह अपना असर कब दिखायेगा, इस बात को विश्वास के साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी नहीं कह पा रहे हैं।

SIDHI सांसद Reeti Pathak को कोरेंटाईन किए जाने की मांग, पढ़िए पूरी खबर

जानकारों का कहना है कि बाहर से आने वाले लोगों को पहले 14 दिन तक क्वारेंटाइन में इस वजह से रखा जाता था कि यदि उनमें कोरोना वायरस के संक्रमण होंगे तो इतने दिनों मे उसके लक्षण दिखने लगेंगे। लेकिन वर्तमान में अब परिस्थितियां बदल गई हैं। अब तो इसके लक्षण 40 दिनों बाद देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली, इंदौर एवं अन्य प्रदेशों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि सेंपल जांच में रिपोर्ट निगेटिव आ रही है, इधर मरीज की हालत अचानक गंभीर हो रही है, बाद में जांच करने के बाद उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story