- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में हुआ बड़ा...
एमपी में हुआ बड़ा हादसा: शिवपुरी में मूंगफली मिल की छत गिरने से 4 मजदूरों की मौत
Shivpuri MP News: एमपी के शिवपुरी में शनिवार की शाम 5 बजे बड़ा हादसा हो गया। जहां मंगूफली मिल की छत गिरने से 4 मजदूर मलवे में दब गए और आनन-फानन में सभी को मलवे से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिए। मृतको में 3 महिला मजदूर सहित एक युवक शामिल है।
इनकी हुई मौत
मिल की छत के मलवे में दबने के कारण मृत हुए लोगो की पहचान अर्चना पत्नी गोवर्धन परिहार निवासी श्योपुरा, रामकुमारी पत्नी मायाराम साहू निवासी श्योपुरा, सोनम केवट पुत्री महेश केवट निवासी चीनौद, संजीव लोधी हिम्मतपुर के रूप में की गई हैं।
मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप
मंगूफली मिल की छत गिरने के पीछे मजदूरों परिवार के लोगों का आरोप है कि मिल मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है और 4 मजदूरों ने अपने प्राण गवा दिए। उनका कहना है कि मिल की छत में मूंगफली के बोरें रखे गए थें। ज्यादा मात्रा में बोरे रखे जाने के कारण छत इसका वजन नही सह सकी और गिर गई।
वही महिला मजदूर के पति का आरोप है कि मिल की दीवार और छत घटिया स्तर की बनाई गई थी। बिना पिलर के इसे तैयार किया गया था। जिसके चलते छत बोरों का वजन नही सह सकी और छत ही गिर गई।
मौके पर पहुचे अधिकारी
हादसे के बाद मौके पर थाना प्रभारी सतीश चौहान, तहसीलदार अजय कुमार परसेड़िया व करैरा भाजपा नेता हेमंत शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मिल मालिक दशरथ साहू से हादसे के सबंध में पूछताछ करने के साथ ही मामला दर्ज कर रही है।