- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी शिक्षा विभाग के 4...
एमपी शिक्षा विभाग के 4 कर्मचारी निलंबित, 1 करोड़ 18 लाख के गबन का मामला, FIR दर्ज
MP Dhar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) के निरसपुर शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए गबन करने वाले क्लर्क समेत चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार चारों के खिलाफ 1 करोड़ 18 लाख रुपए गबन करने का आरोप है। बता दें की विभाग द्वारा आरोपियों से करीब 64 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली गई। तो वहीं आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जा रही है।
दरअसल, क्लर्क काशीराम एस्के ने साल 2019 से 2023 तक शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के वेतन, एरियर सहित अन्य भतों को ऑनलाइन अपने, अपनी पत्नी और दोस्त के अकाउंट में ट्रांसफर (गबन ) कर दिया था। मामला उजागर होने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला ने कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लर्क से 64 लाख रुपए की रिकवरी भी कर ली है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें की आरोपी क्लर्क, उसकी पत्नी, कुक्षी के परियोजना प्रशासक के बाबू सुरेश भूरिया और प्राथमिक शिक्षक की पत्नी ललीता जमरा के खिलाफ कुक्षी थाने में खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। बता दें की आरोपी क्लर्क कार्यालय में अकाउंट का काम देखते हैं। जिला कोषालय अधिकारी ने जांच में पाया कि एक ही अकाउंट नंबर पर अलग-अलग खाताधारकों के नाम लिखे हुए थे। जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल जनजातीय कार्य विभाग पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटा हुआ है।