- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP में बिछाई जा रही...
MP में बिछाई जा रही 342 KM लंबी नई रेल लाइन, हेलीकॉप्टर से सर्वे शुरू, ₹514.40 करोड़ बजट पास, जाने Full Info
MP Rail Line: जबलपुर से इंदौर तक नई रेल लाइन के लिए रेलवे ने बजट स्वीकृत कर दिया था. रेल लाइन का काम शुरू हो चुका है. रेलवे ने 514.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए है। जिसमें जबलपुर से इंदौर तक 342 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। जैसा की आप लोग जानते है की फरवरी में पश्चिम मध्य रेलवे को 8874.70 करोड़ का बजट मिला था.
जबलपुर के मदन महल स्टेशन में चल रहे री डेवलपमेंट कार्य की रफ्तार को तेज करने 15 करोड़ रुपए अलग से स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने दी। बजट में दी गई 8,874 करोड रुपए की राशि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडल पर खर्च होगी।
ऐसा था मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेलवे का बजट...
नई लाइनों का निर्माण - 2014 करोड़।
दोहरीकरण/तिहरीकरण - 1521.30 करोड़।
ट्रैफिक फेसीलिटिस - 114.71 करोड़।
रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्राॅसिंग) - 18.74 करोड़।
रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) - 574.03 करोड़। ट्रैक रिन्यूवल - 1090 करोड़।
ब्रिज वर्क/टनल वर्क - 100 करोड़।
सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन - 207.10 करोड़।
इलेक्ट्रिकल वर्क - 106.07 करोड़
कस्टमर एमेनिटीस- 250.10 करोड़।
अन्य योजनाओं के अंतर्गत- 2878.25 करोड़।
नई लाइन एवं दोहरीकरण/तिहरीकरण परियोजना में खर्च पैसो का ब्यौरा-
ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन (541 किमी) के लिए - 700 करोड़।
रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन (262 किमी) के लिए - 800 करोड़।
इंदौर-जबलपुर नई लाइन (342 किमी) के लिए - 514.40 करोड़।
बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन (33 किमी) - 50 करोड़।
कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए - 400 करोड़।
बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन - 565 करोड़।
सतना-रीवा (50 किमी) - 55 करोड़।
कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) - 300 करोड़।
पवारखेड़ा-जुझारपुर सिंगल लाइन फ्लाई ओवर (16 किमी.)- 50 करोड़।
अन्य परियोजनाओं के लिए- 101.30 करोड़।