- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP के 500 कॉलेजों में...
MP के 500 कॉलेजों में एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी 30 लाख किताबें, लांच होगी ई-लायब्रेरी
भोपाल- प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और 5 सौ से ज्यादा कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीघ्र ही ई लायब्रेरी की सुविधा मिलेगी। हायर एजुकेशन विभाग ने इसके लिए न सिर्फ सॉफ्टवेयर बनवाया है, बल्कि इसका ट्रायल भी कई जिलों में पूरा हो चुका है। इस सुविधा के प्रारंभ होने से 30 लाख किताबें एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी।
विद्यार्थी ऑनलाइन किताबें भी अपलोड कर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने से कॉलेज के विद्यार्थी और शिक्षक भी वह किताबें पढ़ सकेंगे जो उनकी लायब्रेरी मेंं नहीं है। इसके लिए विद्यार्थी को लिंक और पासवर्ड दिया जाएगा। जिससे वह कहीं से भी इसे एक्सेस कर सकेंगे। गौरतलब है कि स्टेट लेबल की टीम उक्त प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
लगेगा दो माह का समय
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो सरकारी कॉलेजों में ई-लायब्रेरी शीघ्र ही शुरू हो जाएगी। आगामी 2 से 3 माह में इसका उपयोग विद्यार्थी और शिक्षक कर सकंगे। इसका मकसद विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट उनके विषय से जुड़ी अच्छे लेखकों की ई-बुक उपलब्ध कराना है। इन किताबों को विद्यार्थी आईडी पासवर्ड के सहारे कहीं भी पढ़ सकेंगे। सरकारी कॉलेजों में ई-लायब्रेरी शुरू होने से प्रदेश के करीब 10 लाख विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा पुस्तकालयों में किताबों की चोरी, उनके देखरेख का झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। इसके संचालन की जिम्मेदारी पुस्ताकालय समिति को दे दी जाएगी।
सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था
गौरतलब है कि हायर एजुकेशन द्वारा महाविद्यालयों में इस समय काफी सकरात्मक बदलाव किया जा रहा है। गत दिवस हायर एजुकेशन ने जहां महाविद्यालयों में वर्चुअल क्लास शुरू करने का संकेंत दिया है वहीं अब प्रदेश के महाविद्यालयों में ई-लायब्रेरी की सुविधा प्रारंभ होने वाली है। हायर एजुकेशन का यह प्रयास महाविद्यालयां में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का ही कार्य करेगा।