- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी बोर्ड 10th हिंदी...
एमपी बोर्ड 10th हिंदी के पेपर में 3 प्रश्न गलत आए, बोनस की मांग - MP BOARD EXAM NEWS
UP Board 10th 12th Results 2022
भोपाल: MP Board Exam शुरू हो चुके है. इस बीच छात्र-छात्राएं अच्छे अंक पाने के लिए दिन और रात में जमकर मेहनत कर रहे है. जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी 2022 को होने वाले हिंदी के पेपर में कुछ प्रश्न गलत पाएं गए है. अतिथि शिक्षक इमरान गोरी (Guest Teacher Imran Gori) ने बताया कि कक्षा 10th का प्रश्न क्रमांक 16 और 17 आउट ऑफ ब्लू प्रिंट हैं. प्रश्न 17 में संधि और समास मे अन्तर पूछा गया है, जबकि ब्लू प्रिंट से संधि को हटा दिया गया था। संधि कहीं नहीं थी। इसका भी बोनस मिलना चाहिए।
ब्लू प्रिंट के भाषा बोध खंड में संधि शामिल नहीं किया गया था। Mpbse के कक्षा 10th विषय हिन्दी हेतु जारी ब्लू प्रिंट के काव्य बोध खंड में जो अलंकार शामिल किए थे वह - अनुप्रास, रूपक, उपमा, उत्प्रेक्षा, मानवीकरण, पुनरुक्ति प्रकाश था। साथ ही जो छंद शामिल किए थे उसमे सिर्फ मात्रिक छंद - दोहा और चौपाई थे लेकिन पेपर मे प्रश्न 16 मे अतिशयोक्ति अलंकार और छंद गीतिका पूछा गया है, जो आउट ऑफ ब्लूप्रिंट है।
इसका बोनस परीक्षार्थियों को मिलना चाहिए, प्रश्न 4 के रिक्त-स्थान में 7वें नंबर पर सौरठा छंद से पूछा गया जो कि ब्लू प्रिंट, पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया गया था।