मध्यप्रदेश

1988 से अब तक विंध्य के 3 सबसे बड़े बस हादसे, जिन्होंने निगल लीं 200 से अधिक जाने

Aaryan Dwivedi
21 Oct 2022 4:00 PM IST
Updated: 2022-10-21 10:38:19
1988 से अब तक विंध्य के 3 सबसे बड़े बस हादसे, जिन्होंने निगल लीं 200 से अधिक जाने
x
Sidhi Bus Accident / रीवा. विंध्य के सीधी जिले में 16 फ़रवरी 2021 को यात्री बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में 54 लोगों की जल समाधि हो गई थी. इस हादसे के दौरान बस में सवार 7 लोग नहर से तैरकर बाहर आ गए थें. विंध्य का यह तीसरा सबसे बड़ा हादसा है. इसके पहले भी सीधी और रीवा जिले में दो ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं. जिनकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी.

Sidhi Bus Accident / रीवा. विंध्य के सीधी जिले में 16 फ़रवरी 2021 को यात्री बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में 54 लोगों की जल समाधि हो गई थी. इस हादसे के दौरान बस में सवार 7 लोग नहर से तैरकर बाहर आ गए थें. विंध्य का यह तीसरा सबसे बड़ा हादसा है. इसके पहले भी सीधी और रीवा जिले में दो ऐसी ही घटनाएं हो चुकी हैं. जिनकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई थी.

सीधी-सतना सड़क मार्ग पर ही आज से 33 साल पहले यानी वर्ष 1988 में एवं रीवा के गोविंदगढ़ में वर्ष 2006 में ऐसा ही हादसा हुआ था. जहाँ लोगों की मौत पानी में डूबने की वजह से हो गई थी. 1988, 2006 और 2021 में हुए बड़े बस हादसों में 204 लोगों की जान जा चुकी है.

1988 लिलजी बाँध बस दुर्घटना (Lilji Bandh Bus Accident 1988)

आज से 33 वर्ष पहले लिलजी बाँध में एक बस गिर गई थी. 1988 में हुए इस सड़क हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हादसे में 88 लोगों की मौत सीधी सतना मार्ग स्थित लिलजी बाँध में डूबने की वजह से हो गई थी. उसके बाद इलाके में कोहराम मच गया था. सरकार की तरफ से बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं लेकिन कुछ हुआ नहीं. बताया जा रहा है कि बस की छत तक में लोग बैठे हुए थें. क्षमता से कहीं ज्यादा लोग बस में यात्रा कर रहें थें.

Sidhi Bus Accident / 'मेरे आँखों के सामने डूबती जा रही थी बस पर मैं कुछ न कर सका, देखते ही देखते सब ख़त्म हो गया' : प्रत्यक्षदर्शी की दर्दनाक कहानी

2006 गोविंदगढ़ बस हादसा (Govindgarh Bus Accident 2006)

लिलजी बांध बस हादसे के बाद एक बार फिर विंध्य में बड़ा सड़क हादसा हुआ. वर्ष 2006 में एक यात्री बस गोविंदगढ़ के तालाब में जा गिरी. बताया जा रहा है कि इस बस में 63 लोग सवार थें, जिसमें से एक ही व्यक्ति जिन्दा बच पाया था. बांकी सभी 62 लोगों की मौत तालाब में डूबने की वजह से हो गई थी. इस बस में भी क्षमता से अधिक लोगों को बैठाया गया था.

Sidhi Bus Accident / साथ जीने-मरने की कसम हुई पूरी, एक ही चिता पर नवदम्पति अजय और तपस्या का अंतिम संस्कार

16 फ़रवरी 2021 सीधी बस हादसा (Sidhi Bus Accident 2021)

तीसरी सबसे बड़ी बस हादसे की घटना हाल ही में मंगलवार 16 फ़रवरी 2021 को हुई है. सीधी से सतना जिले की ओर जा रही बस सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित पटना नहर में गिर गई. इस घटना में 54 लोगों की जलसमाधि हो गई थी. 7 लोग सुरक्षित बाहर आ गए थें. इस बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थें. 32 सीटर बस में 61 लोग सवार थें.

1988 से अब तक विंध्य के 3 सबसे बड़े बस हादसे, जिन्होंने निगल लीं 200 से अधिक जानें | Sidhi Bus Accident

Next Story