मध्यप्रदेश

MP: 75 मिनट में 3 ATM काट बदमाशों ने उड़ा दिए 67 लाख, पुलिस विभाग में खलबली!

atm
x

सांकेतिक तस्वीर 

एमपी के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में एटीएम काट गिरोह ने की वारदात

MP Gwalior News: राज्य के ग्वालियर-चंबल में मगंलवार की रात बदमाशों ने 3 एटीएम काट कर तरकरीबन 67 लाख रूपये कैश उड़ा ले गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई और मौके वारदात में पहुच कर पुलिस वारदात करने वाले गिरोह की जानकारी जुटाने में जुट गई है।

75 मिनट में की वारदात

बदमाशों ने ग्वालियर के दो स्थानों पर 75 मिनट में एटीएम काट कर 53 लाख रूपये निकाल लिए जबकि तीसरी वारदत मुरैना में किए है। जहां 14 लाख रूपये एटीएम से निकाल लिए है। माना जा रहा है कि ग्वालियर के बाद बदमाशों ने मुरैना में भी घटना किए है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उन एटीएम बूथ्र को निशान बनाए है जंहा सुरक्षा कर्मी तैनात नही थें। बदमाशों ने गैस कटर से मशीनों को काट कर उस बाक्स को ही निकाल ले गए जिसमें कैश रखे हुए थें। वारदात का जो तरीका सामने आ रहा है उससे साफ जाहिर है कि बदमाशा पेशेवर है और पूर्व में भी वे एटीएम में इस तरह की घटना घटित कर चुके है, बहरहाल पुलिस मामले तफ्तीस कर रही है।

हरियाणा गैंग की तर्ज पर वारदात

जो जानकारी आ रही है उसके तहत वारदात का तरीका हरियाणा के मेवात गैंग जैसा है। आरोपी सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर अंदर पहुंचे और एटीएम काटकर रुपए निकाले है। वारदात के बाद पुलिस घटना की जांच की और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी ली है जिसमें कुछ जगह क्रेटा कार में संदिग्धों के फुटेज मिले हैं। मुरैना के टोल से दिल्ली की तरफ जाते हुए यह क्रेटा कार ट्रैक हुई है।

Next Story