मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं, अब यहां चीतों की संख्या 20 हो जाएगी

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से 12 चीते लाए जा रहे हैं, अब यहां चीतों की संख्या 20 हो जाएगी
x
इससे पहले 17 सितंबर 2022 को कूनो में 8 अफ़्रीकी चीतों को छोड़ा गया था

12 more cheetahs are being brought from Africa to Kuno National Park in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 12 और अफ़्रीकी चीते लाए जा रहे हैं. चीता प्रोजेक्ट के तहत अब Kuno National Park में चीतों की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो जाएगी। बताया गया है कि साऊथ अफ्रीका से 12 चीतों की एक और खेप को C-17 विमान से मध्य प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है. जो 18 फरवरी को ग्वालियर एयरपोर्ट में लैंड करेंगे और वहां से कूनो भेजे जाएंगे

बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन कूनो नेशनल पार्क में साऊथ अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा गया था. जिनमे से 5 मादा और तीन नर चीता था. इस बार दूसरी खेप में आ रहे 12 चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं. यानी कुनो नेशनल पार्क में मादा और नर चीतों की संख्या 10:10 हो जाएगी

ग्वालियर से कूनो लाए जाएंगे चीते

बता दें कि साऊथ अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना के खास विमान C-17 को भेजा गया है. जो 17 फरवरी की रात साऊथ अफ्रीका से उड़ान भरेगा और अगले दिन सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट में लैंड होगा। इसके बाद इन चीतों को विशेष विमान से 165 किमी दूर मौजूद कूनो नेशनल पार्क में लाया जाएगा। कुछ दिन तक उन्हें क्वाटंटाइन बाड़ों में रखा जाएगा और सभी टेस्ट पूरे होने के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस बार 12 चीतों का स्वागत एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे।

बता दें कि भारत सरकार ने हर एक चीते के लिए दक्षिण अफ्रीका की सरकार को तीन हज़ार डॉलर का भुगतान किया है. इन चीतों को 15 जुलाई 2022 से ही क्वारंटाइन कर दिया गया था.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story