मध्यप्रदेश

Transfer 2022: एमपी के 111 कर्मचारियों का एक साथ तबादला, जारी हुई सूची, फटाफट देखे आपके शहर में कौन आया

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
27 Nov 2022 3:27 PM IST
Updated: 2022-11-27 09:57:30
MP Transfer
x

MP Transfer

MP Transfer: राज्य के सहायक ग्रेड-3 के 111 कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है.

MP Transfer 2022: राज्य शासन के द्वारा तबादलें को लेकर लगातर निणर्य लिये जा रहे है। उसी के तहत सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। बुधवार को जारी की गई सूची में लगभग 111 कर्मचारी इधर-से-उधर किये गए है। सूची जारी होते ही राज्य शासन के बाबूओं में खलबली मच गई है।

दूसरें जिलों में की गई पदस्थपा

जो सूची जारी की गई है उसके तहत राज्य सरकार का काम काज करने वाले सरकारी कर्मचारियों को दूसरें जिलों में पदस्थ किया गया है। जानकारी के तहत जो तबादलें किए जा रहे है वह प्रशासनिक व्यवस्था एवं स्वयं के व्यय दोनों तरह से किये जा रहे है।

देखे जारी की गई सूची








Next Story